जम्मू-कश्मीर (J&K) के विद्यार्थी कल तक कर सकते हैं जनवरी जेईई-मेन (JEE Main 2020) के लिए आवेदन

अब तक 9 लाख 74630 विद्यार्थी पंजीकृत
देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन (JEE Main 2020) जनवरी की आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के उपरान्त केवल जम्मू-कश्मीर व लद्दाख के विद्यार्थियों के लिए आवेदन करने का अंतिम अवसर 8 नवम्बर तक दिया गया है। विशेष परिस्थितियों के चलते इन क्षेत्रों के विद्यार्थियों को यह मौका दिया गया। पूर्व में 9 लाख 74 हजार 202 विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे और अभी कुल 9 लाख 74 हजार 630 विद्यार्थी पंजीकृत हो चुके हैं। यानी 400 से ज्यादा विद्यार्थी केवल जम्मू कश्मीर व लद्दाख क्षेत्रों से ऐसे हैं जो किसी कारण से पहले आवेदन नहीं कर पाए थे और आवेदन तिथि बढ़ने के उपरान्त आवेदन कर पाए हैं। क्योंकि अब आवेदन के दौरान केवल विद्यार्थियों को जम्मू कश्मीर के परीक्षा शहरों को ही चुनने का मौका दिया गया है। जेईई-मेन जनवरी के प्रवेश पत्र 6 दिसम्बर को जारी किए जाएंगे।
10वीं व 12वीं की प्रेक्टिकल परीक्षा एवं प्रोजेक्ट असेसमेंट 1 जनवरी से 7 फरवरी के मध्य कराई जाएगी। इस संबंध में सीबीएसई द्वारा स्कूल्स को निर्देश जारी कर दिए गए हैं, निर्देशों के अनुसार सीबीएसई द्वारा प्रेक्टिकल परीक्षाओं की निगरानी के लिए एप जारी किया जा रहा है, इस एप के उपलब्ध लिंक पर हर बैच के सभी विद्यार्थियों के साथ इंटरनल एग्जामिनर, एक्सटरनल एग्जामिनर तथा आब्वर्जवर के साथ प्रेक्टिकल के दौरान का ग्रुप फोटो एप पर अपलोड करना होगा।