जेईई-मेन के एडमिट कार्ड आज जारी

देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन जिसके माध्यम से देश के 31 एनआईटी, 23 ट्रिपल आईटी, 23 केन्द्रीय वित्तीय संस्थान की लगभग 25 हजार सीटों के साथ साथ कई राज्यों के इंजीनियरिंग कॉलेजो में भी प्रवेश मिलता है, जनवरी 2019 में आयोजित होने जा रही है। जिसके प्रवेश पत्र 17 दिसंबर यानी सोमवार को वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। जेईई मेन परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी (एनटीए) की ओर से किया जा रहा है। जोकि पूर्णतया कम्प्यूटर बेस्ड होगी। जेईई मेन में शामिल होने वाले विद्यार्थी जेईई मेन की वेबसाइट https://jeemain.nic.in पर दिए विकल्प पर जाकर अपना एप्लीकेशन नंबर एवं आॅनलाइन फाॅर्म फिलिंग के दौरान बनाए गए पासवर्ड को भरकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
11 शहरों में परीक्षा केन्द्र
जेईई-मेन परीक्षा के लिए 9 लाख 65 हजार से अधिक विद्याथिर्यों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। एनटीए द्वारा 9, 10, 11 व 12 जनवरी को पूर्णतया कंप्यूटर बेस्ड दो शिफ्टों में प्रातः 9.30 से 12.30 एवं दोपहर 2.30 से 5.30 के मध्य आयोजित करवाई जाने वाली जेईई-मेन परीक्षा के लिए हर विद्यार्थी की निर्धारित परीक्षा तिथि एवं समय पहले ही जारी कर दिया गया था। इस वर्ष देश के 264 परीक्षा शहरों में जनवरी-जेईई-मेन परीक्षा होने जा रही है, जिसमें राजस्थान के 11 परीक्षा शहर अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, सीकर, श्रीगंगानगर एवं उदयपुर शामिल है।