16 से 21 अप्रैल तक होगा जेईई मेन का पहला अटैम्प्ट, जारी हुआ शेड्यूल
देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन जिसकी परीक्षा तिथियों और अटेम्प्ट्स की जानकारी का स्टूडेंट्स को काफी लम्बे समय से इंतज़ार था, वो मंगलवार को पूरा हो गया। जेईई मेन की वेबसाइट पर जेईई मेन 2022 का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। सबसे महत्वूपर्ण है कि कोविड को लेकर परिस्थितियां सामान्य होती जा रही हैं, ऐसे में जेईई मेन इस वर्ष दो बार ही आयोजित की जाएगी। जेईई मेन 2022 का पहला अटैम्प्ट 16 से 21 अप्रैल एवं दूसरा अटैम्प्ट 24 से 29 मई 2022 तक आयोजित होगा। पेपर पूर्णतया कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में होगा। वेबसाइट पर जारी की सूचना के अनुसार स्टूडेंट्स को इस वर्ष एनआईटी, ट्रिपलआईटी व जीएफटीआई में प्रवेश के लिए बोर्ड पात्रता में रियायत दी गई है। कोविड-19 के चलते पिछले दो वर्षों से बोर्ड पात्रता में रियायत दी गयी थी।
ऑनलाइन होंगे आवेदन
वेबसाइट पर जारी जानकारी के अनुसार जेईई मेन 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। स्टूडेंट्स 31 मार्च 2022 को शाम 5 बजे तक जेईई मेन की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा शुल्क 31 मार्च को रात्रि 11ः30 बजे तक ऑनलाइन मोड में विभिन्न माध्यमों से जमा कराया जा सकेगा।