जेईई-मेन-2020 परीक्षा केंद्र बदलने एवं री-करेक्शन का मौका 15 जुलाई तक

देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन जो कि इस वर्ष 1 से 6 सितम्बर के मध्य दो शिफ्टों में सुबह 9 से 12 एवं दोपहर 3 से 6 के मध्य होना प्रस्तावित है। जिसमें 9 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों के बैठने की संभावना है। कोविड-19 संक्रमण के खतरे के चलते परीक्षा तिथि सितम्बर माह में करने के कारण विद्यार्थियों को अपनी आवेदन में की गई प्रविष्ठियों के री-करेक्शन एवं परीक्षा केन्द्र बदलने का अंतिम अवसर 15 जुलाई शाम 5 बजे तक दिया गया है।
विद्यार्थियों के पास परीक्षा केंद्रों में बदलाव का यह अंतिम अवसर है ऐसे में विद्यार्थी अपनी अन्य सभी परीक्षाओं की परीक्षा तिथियां एवं उनके चुने हुए परीक्षा केंद्रों को ध्यान में रखकर ही जेईई मेन के परीक्षा केंद्र चुने ताकि वह अपनी सभी परीक्षाओं को सुचारू रूप से दे सके। जेईई-मेन की परीक्षा तिथि पूर्व में जुलाई माह में प्रस्तावित थी, इन्हीं परीक्षाओं के अनुरूप अन्य इंजीनियरिंग संस्थानों ने भी अपनी-अपनी प्रवेश परीक्षाएं जुलाई एवं अगस्त में आयोजित करने की घोषणा की थी, परन्तु जेईई-मेन परीक्षा 1 से 6 सितम्बर के मध्य होने से यह सभी इंजीनियरिंग संस्थान भी अपनी प्रवेश परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव कर सकते हैं। इसमें बिट्स, वीआईटी, मनीपाल, कोमेडके, एसआरएम, अमृता जैसे संस्थान शामिल हैं।
जेईई-मेन की रैंक एवं स्कोर के आधार पर प्रवेश देने वाले कुछ प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थान जैसे ट्रिपलआईटी हैदराबाद एवं बैंगलुरू, धीरूभाई अंबानी, एलएनएमआईटी, पीडीपीए, थापर, निरमा, जेपी नोएडा जैसे संस्थानों में आवेदन की अंतिम तिथि जुलाई माह में रखी गई है। अब जेईई-मेन परीक्षा सितम्बर माह में संपन्न होनी है, तो ऐसे में इन संस्थानों के आवेदन की अंतिम तिथि भी बढ़ना संभावित है ताकि विद्यार्थी जेईई-मेन की रैंक एवं अपने उच्चतम स्कोर के आधार पर इन संस्थानों के लिए आवेदन कर सकते हैं।