जेईई एडवांस 2019 की तिथि घोषित, 19 मई को आॅनलाइन होगा एग्जाम

जेईई एडवांस 2019 की तिथि घोषित, 19 मई को कम्प्यूटर बेस्ड होगा एग्जाम
कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड 2019 की परीक्षा तिथि घोषित हो चुकी है। यह परीक्षा 19 मई, रविवार को कम्प्यूटर बेस्ड (सीबीटी) में आयोजित होगी। इस बार जेईई का आयोजन आईआईटी रूड़की कराने जा रहा है। परीक्षा तिथि की जानकारी जेईई एडवांस की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारियां एवं छात्रों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जल्द ही जारी किए जाएंगे।
जेईई मेन एनटीए द्वारा साल में दो बार 6 से 20 जनवरी एवं 6 से 20 अप्रेल के मध्य पूर्णतः कम्प्यूटर बेस्ड होने जा रही है। इस वर्ष जनवरी जेईई-मेन परीक्षा के लिए 9 लाख 65 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया हैै। जेईई-मेन पेपर-1 मुख्य परीक्षा 9 से 12 जनवरी के मध्य दो शिफ्ट, सुबह 9.30 से 12.30 एवं दोपहर 2.30 से 5.30 बजे के मध्य करवाई जाएगी। जेईई-मेन पेपर-2 बीआर्क परीक्षा 8 जनवरी को 2 शिफ्टों में करवाई जाएगी।
विद्यार्थी परीक्षा तिथि एवं समय की जानकारी के साथ-साथ 21 अक्टूबर को अपना परीक्षा केन्द्र भी जेईई-मेन वेबसाइट पर देख सकते हैं ताकि विद्यार्थी उसी के अनुरूप अपनी आने-जाने की व्यवस्था कर सकेंगे। विद्यार्थी 17 दिसम्बर को अपना परीक्षा प्रवेश पत्र जेईई-मेन वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।