सीबीएसई 15 जुलाई तक जारी करेगा 10वीं,12वीं का रिजल्ट, ऐसे होगी मार्किंग
सीबीएसई ने कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने के बाद रिजल्ट जारी करने की दिशा में काम करना शुरु कर दिया है। इसके लिए बोर्ड द्वारा बकायादा फाॅर्मूला बनाया गया है। जिसके आधार पर 15 जुलाई तक रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे। सूत्रों ने बताया कि 10वीं और 12वीं के छात्र जिन्होंने परीक्षा पूरी कर ली है, उनका सामान्य रूप से मूल्यांकन किया जाएगा l जिन छात्रों ने 3 से अधिक पेपर दिए हैं, शेष पेपर के लिए सर्वश्रेष्ठ 3 विषयों के औसत से नंबर को जोड़ा जाएगा l जिन लोगों ने 3 पेपर दिए हैं, शेष परीक्षाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ 2 विषयों के औसत से नंबरों को जोड़ा जाएगा l
इसी तरह जिन छात्रों ने 1 या 2 पेपर दिए हैं, उनके रिजल्ट बोर्ड परफॉर्मेंस और इंटर्नल प्रोजेक्ट असेसमेंट पर होंगे. सीबीएसई की ओर से 15 जुलाई तक रिजल्ट घोषित किए जाएंगे l 12वीं क्लास के बच्चों के लिए वैकल्पिक बोर्ड परीक्षा में बैठने की व्यवस्था की जाएगी, ताकि वह अपना परफॉर्मेंस सुधार लें l