देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2022 जुलाई सेशन के एडमिट कार्ड नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा गुरुवार से जारी किए जाएंगे।पहले यह परीक्षा 21 जुलाई से आयोजित होनी थी। एनवक्त तक भी एनटीए द्वारा एडमिट कार्ड व परीक्षा शहर घोषित नहीं करने की स्थिति में लाखों स्टूडेंट्स असमंजस की स्थिति में थे। क्योंकि समय कम होने से स्टूडेंट्स परीक्षा शहर व संबंधित केन्द्र पर नहीं पहुंच पाते।

एनटीए की ओर से जारी एडमिट कार्ड स्टूडेंट्स jeemain.nta.nic.in पर जाकर 21 जुलाई, गुरुवार से डाउनलोड कर सकते हैं। करीब 8 लाख स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल होंगे। इससे पूर्व जून सेशन में आयोजित हुई परीक्षा की तिथि भी एनटीए द्वारा बढ़ा दी गई थी। जेईई मेन की परीक्षा तिथियों में बदलाव का असर रिजल्ट पर भी होगा। रिजल्ट देरी से जारी होंगे। क्योंकि जेईई मेन में चयनित टॉप 2 लाख 20 हजार विद्यार्थी जेईई एडवांस्ड 2022 में शामिल होंगे। जेईई एडवांस्ड 28 अगस्त को प्रस्तावित है।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.