उत्तराखण्ड बोर्ड 10वीं की परीक्षा रद्द, 12वीं के एग्जाम स्थगित
कोरोना के चलते उत्तराखण्ड बोर्ड 10वीं की परीक्षा रद्द, 12वीं के एग्जाम स्थगित
देश में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सीबीएसई, आईसीएसई सहित कई अन्य राज्यों द्वारा बोर्ड परीक्षाएं रद्द व स्थगित करने के बाद उत्तराखंड बोर्ड ने भी विद्यार्थी हित में निर्णय लेते हुए परीक्षाएं स्थगित कर दी है। उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविन्द पांडे ने बताया कि 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने एवं 12वीं की परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। उत्तराखंड बोर्ड में 10वीं एवं 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से प्रारंभ होनी थी। फिलहाल नई तिथियों को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया हैं। स्थितियां सामान्य होने के बाद नया परीक्षा कार्यक्रम जारी किया जाएगा। विद्यार्थी किसी भी अपडेट के लिए ubse.uk.gov.in पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।