यूपी बोर्ड रिजल्ट 2020ः रिया जैन ने 10वीं और अनुराग मलिक ने 12वीं में किया टॉप
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से शनिवार को 10वीं एवं 12वीं कक्षाओं के बोर्ड परिणाम जारी कर दिए है। स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर एडमिट कार्ड की जानकारी दर्ज कर अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे। कक्षा 10वीं एवं 12वीं के स्टूडेंट्स को बोर्ड द्वारा पहली बार डिजीटल साइन मार्कशीट दी जाएगी। इस वर्ष की यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में 50 लाख से अधिक छात्र सम्मिलित हुए हैं। इनमें से 27 लाख से अधिक छात्र हाई स्कूल परीक्षा में और 23 लाख से अधिक छात्र इंटरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। कक्षा 10वीं में रिया जैन 96.67 एवं 12वीं में अनुराग मलिक ने 97 प्रत्शित अंक हासिल कर प्रदेश में टाॅप किया।
योगी ने दी शुभकामनाएं
इससे पूर्व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा देने वाले सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं। सीएम योगी ने ट्वीट किया कि ‘‘मेरे प्यारे बच्चों, आज यूपी बोर्ड का परीक्षाफल आना है। वैसे परीक्षा व परीक्षाफल आत्म विश्लेषण का माध्यम मात्र हैं। अतः प्रत्येक परीक्षाफल को सहजतापूर्वक स्वीकार करना ही श्रेष्ठ है। प्रभु श्री राम की कृपा से आप सभी को मनोनुकूल परीक्षाफल की प्राप्ति हो।‘‘