यूजीसी नेट की परीक्षा स्थगित
कोरोना संक्रमण के कारण अब विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) भी स्थगित कर दी गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मंगलवार, 20 अप्रैल 2021 को इस संबंध में नोटिस जारी किया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक (Education Minister Nishank) ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है। एनटीए ने कहा है कि दिसंबर 2020 साइकल के लिए यूजीसी नेट की परीक्षा (UGC NET Dec 2020 Exam) 02 मई से लेकर 17 मई 2021 तक कंप्यूटर मोड पर होनी थी। लेकिन वर्तमान परिस्थिति और अभ्यर्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इसे एक बार फिर स्थगित किया जा रहा है।
अब यह परीक्षा कब ली जाएगी, इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। एनटीए ने कहा है कि परीक्षा की तारीख से 15 दिन पहले अभ्यर्थियों को नये एग्जाम शेड्यूल की जानकारी दे दी जाएगी।इस बीच अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे एनटीए और यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें।