आईआईटी-एनआईटी प्रवेश के लिए देश के 22 बोर्डों की टॉप-20 पर्सेन्टाइल जारी
देश के कुल 100 कॉलेजों की 37952 सीटों के लिए जोसा द्वारा ज्वाइंट काउंसलिंग जारी है, जिसमें 23 आईआईटी की 11279 सीटों, 31 एनआईटी की 16800 सीटों, 23 ट्रिपलआईटी की 4023 सीटें एवं 23 जीएफटीआई की 4683 सीटें शामिल हैं। आईआईटी-एनआईटी एवं ट्रिपलआईटी प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को अन्य पात्रताओं के साथ-साथ 12वीं बोर्ड की पात्रता को भी पूरा करना अनिवार्य होता है, जिसके अनुसार विद्यार्थियों को अपने-अपने बोर्ड की कैटेगिरी अनुसार या तो टॉप-20 पर्सेन्टाइल में क्वालीफाई करना होता है या फिर सामान्य व ओबीसी के विद्यार्थियों को 75 प्रतिशत एवं एससी-एसटी विद्यार्थियों को 65 प्रतिशत अंक लाने होते हैं। इसके तहत जोसा द्वारा मंगलवार को देश के 22 बोर्डों की टॉप-20 पर्सेन्टाइल भी जारी कर दी गई। जारी किए गए बोर्डों की टॉप-20 पर्सेन्टाइल में आसाम, बिहार, गोवा, गुजरात, केरला, मेघालय, मिजोरम, पंजाब, त्रिपुरा, महाराष्ट्र, यूपी बोर्डों की टॉप-20 पर्सेन्टाइल 75 प्रतिशत एवं कैटेगिरी अनुसार 65 प्रतिशत से कम रही है। इसके साथ ही सीबीएसई, राजस्थान, आंध्रप्रदेश, अलीगढ़, बनस्थली, आईसीएससी, मध्यप्रदेश, नागालैंड, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, दयालबाग बोर्ड की टॉप 20 पर्सेन्टाइल 75 एवं कैटेगिरी अनुसार 65 प्रतिशत से अधिक रही है।
देश में जेईई-मेन एवं एडवांस में बैठने वाले सबसे अधिक विद्यार्थी सीबीएसई बोर्ड से होते हैं। सीबीएसई बोर्ड की टॉप-20 पर्सेन्टाइल सामान्य वर्ग के लिए 86.4 प्रतिशत, ओबीसी की 84.6 प्रतिशत, एससी की 81 प्रतिशत एवं एसटी की 77.6 प्रतिशत रही है। वहीं राजस्थान बोर्ड की टॉप-20 पर्सेन्टाइल सामान्य वर्ग के लिए 76.8 प्रतिशत, ओबीसी की 77.0 प्रतिशत, एससी की 73.8 एवं एसटी की 72.2 प्रतिशत रही है। देश में सबसे अधिक बनस्थली बोर्ड की टॉप-20 पर्सेन्टाइल सबसे अधिक 98.2 प्रतिशत रही। वहीं सबसे कम बिहार बोर्ड की टॉप-20 पर्सेन्टाइल 58.6 प्रतिशत रही।
इस ज्वाइंट काउंसलिंग का प्रथम राउण्ड का सीट आवंटन बुधवार को सुबह 10 बजे जारी होगा। विद्यार्थी जिन्हें प्रथम राउण्ड सीट आवंटन में किसी भी कॉलेज का सीट आवंटन हुआ है, उन्हें 28 जून से 2 जुलाई के मध्य बनाए गए देश के 62 रिपोर्टिंग सेंटर पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ रिपोर्ट करना होगा। आवश्यक दस्तावेजों की सूची जोसा साइट पर उपलब्ध करवा दी गई है। जिन विद्यार्थियों को प्रथम राउण्ड में सीट का आवंटन हुआ है, उन्हें रिपोर्टिंग सेंटर पर रिपोर्ट करना आवश्यक है, अन्यथा वे आगे की काउंसलिंग राउण्ड से बाहर हो जाएंगे। विद्यार्थियों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ सीट स्वीकार्य फीस की रसीद लेकर भी जाना होगा। यह सीट स्वीकार्य फीस सामान्य व ओबीसी के लिए 35 हजार, एससी-एसटी व शारीरिक विंकलांग विद्यार्थियों के लिए 15 हजार रुपए रखी गई है, जिसका भुगतान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ई-चालान, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।
कॅरियर एक्सपर्ट के अनुसार विद्यार्थियों को रिपोर्टिंग सेंटर पर रिपोर्टिंग करते समय आवश्यक दस्तावेजों के साथ वेबसाइट पर दिए गए अण्डरटेकिंग फार्म को भी भरकर ले जाना होगा। इस अण्डरटेकिंग फार्म में विद्यार्थियों को फ्रीज, फ्लॉट व स्लाइड का विकल्प दिया गया है। यदि विद्यार्थी प्रथम राउण्ड में आवंटित सीट से संतुष्ट है और आगे के राउण्ड की काउंसलिंग में भाग नहीं लेना चाहता है तो फ्रीज विकल्प को चुन सकता है। विद्यार्थी फ्लॉट एवं स्लाइड के विकल्प को चुनकर आगे के काउंसलिंग राउण्ड में जा सकता है। जिन विद्यार्थियों को प्रथम राउण्ड में कॉलेज का आवंटन नहीं हुआ है, उन्हें किसी भी रिपोर्टिंग सेंटर पर जाने की आवश्यकता नहीं है, उन्हें आगे की काउंसलिंग राउण्ड का इंतजार करना होगा।