नीट 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, 5 मई को होगी परीक्षा
देश के मेडिकल काॅलेजों में एमबीबीएस एवं बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित नेशनल एलिजिबिलीटी कम एन्ट्रेन्स टेस्ट (नीट-2019) की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 नवंबर यानी गुरुवार से प्रारंभ हो चुकी है। रजिस्ट्रेशन www.ntaneet.nic.in पर आॅनलाइन होंगे। अंतिम तिथि 30 नवंबर है एवं परीक्षा फीस 1 दिसंबर तक जमा कराई जा सकेगी। नीट का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से किया जा रहा है। अब तक हर साल यह परीक्षा सीबीएसई की ओर से आयोजित होती थी।
परीक्षा 5 मई 2019 को पेन-पेपर यानी आॅफलाइन मोड में दोपहर 2 से 5 बजे तक होगी। स्टूडेंट्स एडमिट कार्ड 15 अप्रैल से डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा तीन घंटे की होगी और इसमें तीन खंड भौतिकी, रसायन शास्त्र और जीवविज्ञान शामिल हैं। नीट का रिजल्ट 5 जून, 2019 को जारी होगा।