प्रदेश की सबसे बड़ी शिक्षक भर्ती परीक्षा (REET) लेवल 2 की परीक्षा में हुई धांधली के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को रीट परीक्षा को निरस्त करने का अहम फैसला लिया है। अब आगामी REET की परीक्षा दो चरणों में और 62 हजार पदों के लिए होगी। हालांकि लेवल 1 की परीक्षा निरस्त नहीं हुई है और लेवल 2 की परीक्षा अब अगस्त माह तक होने की संभावना है। परीक्षा करीब छह माह आगे खिसकने से प्रदेश में शिक्षक बनने का सपना देख रहे लाखों अभ्यर्थियों का झटका लगा है। सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में सीएम गहलोत ने कहा कि विषयवार अलग से एग्जाम कराएंगे। रीट लेवल 1 और लेवल 2 मिलाकर कुल पदों की संख्या 62 हजार हो जाएगी। लेवल वन के पद 15 हजार होंगे। पहले की तरह ही एलिजिबिलिटी टेस्ट होंगे। यह परीक्षा 26 और 27 सितंबर 2021 को आयोजित की गई थी। जिसमें 23 लाख से ज्यादा विद्यार्थी शामिल हुए थे।

एसओजी कर रही थी जांच
रीट परीक्षा में हुई धांधली के मामले में एसओजी द्वारा जांच की जा रही है। जिसमें पिछले दिनों पेपर आउट करने वाले लोगों को बेनकाब किया था। इस मामले में  35 से ज्यादा लोगों की गिरफतारियां हो चुकी है। एक कमेटी भी गठित की गई थी। जो इस मामले की जांच कर रही है।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.