राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की परीक्षाएं 6 मई से
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 6 मई 2021 से प्रारंभ होने जा रही है। राजस्थान बोर्ड ने परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है। जिसे सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है। सरकार की मंजूरी मिलने के बाद बोर्ड की ओर से टाइम टेबल जारी कर दिया जाएगा। बोर्ड अध्यक्ष डा जीपी जारोली के अनुसार 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 6 मई 2021 से प्रारंभ होकर 27 मई 2021 तक चलेगी। जबकि 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 6 मई 2021 से प्रारंभ होंगी एवं 31 मई 2021 तक चलेंगी। इस बार बोर्ड परीक्षाओं में 21 लाख से ज्यादा स्टूुडेंट्स शामिल होंगे।