राजस्थान बोर्ड 10वीं कक्षा के परिणाम जारी, 80.63 प्रतिशत स्टूडेंट्स को मिली सफलता
राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुके्शन (आरबीएसई) ने मंगलवार दोपहर 10वीं कक्षा के परिणाम जारी किए। रिजल्ट की घोषणा राज्य के शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने शिक्षा संकुल स्थित सभागार में की। राजस्थान बोर्ड से कक्षा 10 की परीक्षाओं में सम्मिलित हुए छात्र-छात्राएं अपना परिणाम एवं स्कोर कार्ड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, rajeduboard.rajasthan.gov.in पर पर विजिट करके देख सकते हैं, जहां वे अपने रोल नंबर की मदद से अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर पाएंगे। आरबीएसई 10वीं कक्षा का परिणाम प्रतिशत 80.63 प्रतिशत रहा। परीक्षा में करीब 11 लाख 79 हजार स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। हालांकि 12वीं कक्षा की तरह 10वीं कक्षा में भी टाॅपर लिस्ट जारी नहीं की गई।
राजस्थान 10वीं के जो छात्र राज्य से बाहर है और परिवहन साधन उपलब्ध नहीं होने के कारण परीक्षा नहीं दे सके हैं, या फिर कोरोना पॉजीटिव या क्वारंटाइन में होने जैसे कारणों से एग्जाम में नहीं बैठ पाए हैं, उन परीक्षार्थियों की परीक्षा सप्लीमेंट्री एग्जाम के साथ ली जाएगी। राजस्थान बोर्ड 10वीं की शेष परीक्षाएं जून के अंत में आयोजित की गई थीं। कोरोना संकट के कारण 10वीं के समाजिक विज्ञान और गाणित दो पेपर्स की परीक्षाएं स्थगित हो गई थीं। राजस्थान बोर्ड ने इन्हें दोबारा कराने का फैसला लिया था। हिंदी, इंग्लिश, थर्ड लैंग्वेज और विज्ञान की परीक्षाएं पहले ही हो चुकी थीं। राजस्थान बोर्ड अब तक आर्ट्स साइंस और कॉमर्स के नतीजे का ऐलान कर चुका है। आपको बता दें कोरोना संकट में छात्रों के कुछ पेपर स्थगित होने के बाद जून में कराए गए इसके बावजूद भी इस बार तीनों वर्गों का रिजल्ट बेहतर रहा।