कोटा के कोचिंग संस्थानों में शैक्षणिक गतिविधियां 1 फरवरी से
कॅरियर सिटी कोटा के लोगों व विद्यार्थियों के लिए राहत भरी खबर है। कोरोना की तीसरी लहर समाप्ति की ओर है। ऐसे में शुक्रवार देर रात राजस्थान सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है। जिसके तहत पाबंदियों पर कुछ छूट दी है। प्रदेश भर के शहरी क्षेत्रों में 1 फरवरी से 10वीं से लेकर 12वीं तक के स्कूल खोलने का फैसला किया है। 10 फरवरी से कक्षा 6 से 9 तक के स्कूल खुलेंगे। बाजार अब रात 10 बजे तक खुल सकेंगे। प्रदेश भर में संडे कर्फ्यू को खत्म कर दिया गया है। ऐसे में अब कोटा के कोचिंग संस्थानों में शैक्षणिक गतिविधियां एक बार फिर प्रारंभ होने जा रही है।
नई गाइडलाइन में शहरों से संडे कर्फ्यू हटा दिया है। ग्रामीण इलाकों से संडे कर्फ्यू पहले से हटाया जा चुका है। इसके साथ ही बाजार खोलने का समय दो घंटे बढ़ा दिया है। अभी तक रात 8 बजे तक बाजार बंद करने का प्रावधान है। इसे बढ़ाकर रात 10 बजे कर दिया है। नई गाइडलाइन 31 जनवरी से लागू होगी। इसलिए इस रविवार को शहरी क्षेत्रों में कर्फ्यू रहेगा, अगले रविवार से छूट मिलेगी।