एनटीएसई फाइनल स्टेज परीक्षा अब 16 जून को
लोकसभा चुनावों के चलते 12 मई को आयोजित होने जा रहा नेशनल टैलेण्ट सर्च एग्जामिनेशन (एनटीएसई) स्टेज 2 फाइनल एग्जाम स्थगित कर दिया गया है। 12 मई को लोकसभा फेज 6 का चुनाव सात राज्यों में होगा। एनसीईआरटी की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार यह परीक्षा अब 16 जून को आयोजित होगी। जिसमें अब दो हजार विद्यार्थियों का स्काॅलरशिप के लिए चयन किया जाएगा। हाल ही में केन्द्र सरकार ने विद्यार्थियों की संख्या दोगुनी करते हुए स्टेट कोटा दोगुना करने का निर्णय लिया था। जिसके बाद राजस्थान में सीटों की संख्या 257 से बढ़कर 485 कर दी गई है। ऐसे में अब एनटीएसई फस्र्ट स्टेज का संशोधित परिणाम जारी होगा।
जेईई एडवांस्ड को लेकर संशय
आईआईटी में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली जेईई एडवांस्ड परीक्षा की तिथि को लेकर भी विद्यार्थी संशय में है। पूर्व में जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा 19 मई को आयोजित होगी। इस दिन लोकसभा फेज 7 के चुनाव आठ राज्यो में होने हैं। ऐसे में इस परीक्षा की तिथि में संशोधन की उम्मीद जताई जा रही है। जेईई मेन परीक्षा 7 से 20 अप्रैल के मध्य होगी। जिसमें पेपर 2 बीआर्क के लिए 7 अप्रैल को एवं बीई, बीटेक के लिए पेपर 1 का एग्जाम 8, 9, 10 एवं 12 अप्रैल को होगा।