राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् (एनसीईआरटी) ने राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2018 (एनटीएसई) का परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया है। काउंसिल की ओर से एनटीएसई-स्टेज सैकण्ड परीक्षा का आयोजन गत 13 मई 2018 को हुआ था। रिजल्ट के साथ कैटेगरी वाइज कट आॅफ सूची जारी की गई है। जिसमें जनरल कैटेगरी के लिए कट आॅफ 186, जनरल पीएच 1 (आॅर्थोपेडिक) के लिए 144, जनरल पीएच 2 (हीयरिंग इम्पेयर्ड) के लिए 124, जनरल पीएच 3 (विजुअली इम्पेयर्ड) के लिए 131, एससी कैटेगरी के लिए 149, एससी पीएच 1 के लिए 113, एससी पीएच 2 के लिए 87, एसटी कैटेगरी के लिए 145, एसटी पीएच 1 के लिए 93 व एसटी पीएच 2 के लिए कट आॅफ 81 रही।

केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा द्वितीय चरण में चुने जाने वाले विद्यार्थियों को मासिक स्काॅलरशिप दी जाती है। इसके प्रथम चरण की परीक्षा नवम्बर माह में स्टेट बोर्ड द्वारा आयोजित की जाती है। इसमें करीब 5 हजार विद्यार्थियों को द्वितीय चरण के लिए चुना जाता है। द्वितीय चरण की परीक्षा के बाद करीब 1000 विद्यार्थियों को कटआॅफ माक्र्स के हिसाब से चयनित किया जाता है, इस इस वर्ष यह संख्या 922 है। अंतिम चरण में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित विद्यार्थियों को 11वीं और 12वीं में प्रतिमाह स्काॅलरशिप 1250 रूपए मिलेगी। ग्रेजुएशन और पीजी स्तर पर उन्हें 2 हजार रूपए प्रतिमाह यानी सालाना 24 हजार स्काॅलरशिप मिलेगी। गौरतलब है कि एनटीएसई के प्रथम चरण में विभिन्न राज्यों से 4 हजार चयनित विद्यार्थी दूसरे चरण की परीक्षा देते हैं।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.