देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन के अप्रेल जो कि 18 से 23 जुलाई के मध्य आयोजित होने जा रही है। जेईई-मेन अप्रेल परीक्षा के लिए पूर्व में 2 लाख 65 हजार नए विद्यार्थी आवेदन कर चुके हैं, जिन्होंने जेईई-मेन जनवरी परीक्षा नहीं दी। साथ ही इसके अलावा जनवरी जेईई-मेन दे चुके 9 लाख विद्यार्थियों में से भी बड़ी संख्या में विद्यार्थी इस जुलाई में होने वाली परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके हैं, इसी श्रंखला में अब ऐसे विद्यार्थी जो विदेशों में पढ़ाई इच्छुक थे परन्तु कोविड-19 संक्रमण के चलते अब भारत में रहकर यहां के शिक्षण संस्थानों में प्रवेश लेना चाहते हैं, उन विद्यार्थियों को एनटीए द्वारा जेईई-मेन आवेदन के लिए अंतिम अवसर दिया गया है। इस संबंध में एनटीए द्वारा एक पब्लिक नोटिस जारी किया गया है, जिसमें विद्यार्थियों को 24 मई शाम 5 बजे तक आवेदन करने का अंतिम अवसर दिया गया है। साथ ही परीक्षा शुल्क का भुगतान रात 11.50 मिनट तक किया जा सकता है।


एनटीए द्वारा ना केवल विदेशों में पढ़ाई करने के इच्छुक विद्यार्थियों को आवेदन का अंतिम अवसर दिया है, अपितु जेईई-मेन जुलाई परीक्षा के लिए वे विद्यार्थी भी आवेदन के पात्र हैं जो किसी भी कारणवश पूर्व में आवेदन करने से चूक गए हैं। साथ ही बहुत से इंजीनियरिंग संस्थानों ने जेईई-मेन परीक्षा की परीक्षा तिथि घोषित होने के साथ ही अपनी-अपनी परीक्षाओं को जुलाई और अगस्त में परीक्षा करवाने के लिए तिथियां जारी कर दी है। विद्यार्थी संबंधित संस्थानों की वेबसाइट पर जाकर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही विद्यार्थियों को प्राइवेट इंजीनियरिंग संस्थानों ने अपने पूर्व में भरे हुए परीक्षा केन्द्रों को कोविड-19 संक्रमण के चलते बदलने का अवसर भी दे दिया है।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.