75 प्रतिशत प्रवेश बोर्ड पात्रता पर एनटीए ने दिया जवाब
कहा, एनटीए सिर्फ परीक्षा आयोजक, जेईई अपेक्स बोर्ड बनाता है नियम
देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन के पहले सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। अब तक करीब 3.90 लाख विद्यार्थी परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके हैं। आवेदन के साथ ही विद्यार्थियों द्वारा 75 प्रतिशत प्रवेश बोर्ड पात्रता के असमंजस दूर करने के लिए भी लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसको लेकर विद्यार्थी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को लगातार मेल कर रहे हैं। इस बीच मंगलवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा दिया गया जवाब सामने आया है।
विद्यार्थियों द्वारा भेजे गए ई-मेल मेल रेस्पोंस में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जवाब लिखा है। इस जवाब में जेईई-मेन के माध्यम से होने वाले प्रवेशों में प्रवेश बोर्ड पात्रता में बदलाव से सीधे तौर पर किनारा कर लिया है। एनटीए ने स्पष्ट किया है कि एनटीए केवल परीक्षा आयोजक संस्था है जो एप्लीकेशन, ऑनलाइन फार्म का आवेदन, जेईई की परीक्षा का आयोजन करना, परिणाम निकालना, ऑल इंडिया रैंक व मेरिट लिस्ट जारी करने के लिए जिम्मेदार है। इसके अतिरिक्त जेईई-मेन परीक्षा का सिलेबस, परीक्षा पैटर्न, आयु बाध्यता, परीक्षा की पात्रता, पर्सेन्टेज योग्यता आदि के निर्णय लेने का अधिकार जेईई-अपेक्स बोर्ड का है। यही बोर्ड परीक्षा के संबंध में रूल्स व रेगुलेशन बनाने का अधिकार रखता है।
इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों को दिए गए जवाब में एनटीए ने यह भी स्पष्ट किया है कि जेईई-मेन परीक्षा में बैठने के लिए कोई प्रतिशत योग्यता नहीं है। ऐसे संस्थान जो सीएसएबी एवं जोसा काउंसलिंग के सीट अलोकेशन प्रोसेस का हिस्सा नहीं है, वे सभी कॉलेज जेईई-मेन के आधार पर अपने प्रवेश के लिए अपनी पर्सेन्टेज योग्यता निर्धारित कर सकते हैं। विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि जेईई-मेन के आधार पर मिलने वाले इन कॉलेजों में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों की बोर्ड पात्रता के लिए संबंधित कॉलेजों की वेबसाइट पर विजिट करें।
गत वर्षों की बोर्ड टॉप-20 पर्सेन्टाइल का इंतजार
जेईई-एडवांस्ड के इनफोर्मेशन बुलेटिन में तो आईआईटी में प्रवेश के लिए टॉप-20 बोर्ड पर्सेन्टाइल पात्रता का विकल्प उपलब्ध करवा दिया गया है परन्तु एनआईटी, ट्रिपलआईटी प्रवेश के लिए एनटीए द्वारा अभी तक टॉप-20 पर्सेन्टाइल बोर्ड पात्रता का विकल्प नहीं दिया गया है। उल्लेखनीय है कि गत वर्षों तक आईआईटी-एनआईटी की 12वीं बोर्ड पात्रता समान रहती थी, ऐसे में यदि विद्यार्थी एनआईटी प्रवेश के लिए भी टॉप-20 बोर्ड पर्सेन्टाइल को मानता है तो भी हजारों स्टेट बोर्ड वाले विद्यार्थियों को वर्ष 2021 एवं 22 की टॉप-20 बोर्ड पर्सेन्टाइल पात्रता जारी करने का इंतजार है, क्योंकि गत तीन वर्षों में इन बोर्ड पात्रताओं में रियायत दी गई एवं किसी भी बोर्ड ने टॉप 20 बोर्ड पर्सेन्टाइल जारी नहीं की। इन विद्यार्थियों के सामने यह बड़ा असमंजस भी है कि यदि बोर्ड की टॉप-20 पर्सेन्टाइल में शामिल नहीं हैं तो आवेदन को उसी के अनुरूप भरें, क्योंकि जेईई-मेन आवेदन में एक बार आवेदन करने के उपरान्त करेक्शन संभव नहीं है, साथ ही जनवरी आवेदन की समस्त जानकारी ही अप्रेल आवेदन में उपयोग में ली जाएगी और जेईई-मेन की आवेदन की समस्त जानकारी से ही एडवांस्ड का आवेदन किया जाएगा।