2 दिन के लिए करेक्शन का अवसर दिया, 5 फरवरी शाम 5 बजे तक का समय

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार को हजारों स्टूडेंट्स को बड़ी राहत दी है। अपनी त्रुटि को सुधारते हुए एनटीए ने स्टेट कोड ऑफ इलेजिब्लिटी के लिए स्पष्टीकरण जारी किया है। जेईई-मेन 2023 विद्यार्थियों को स्टेट ऑफ रेजीडेंस की जगह स्टेट ऑफ इलेजिब्लिटी में करेक्शन अब 3 से 5 फरवरी शाम 5 बजे तक किया जा सकेगा। इसके साथ ही कैटेगिरी में करेक्शन का भी अवसर दिया गया है।

एनटीए द्वारा जेईई-मेन 2023 के लिए आवेदन के दौरान स्टेट ऑफ इलेजिब्लिटी की जगह स्टेट ऑफ रेजीडेंस पूछा गया था। इसमें स्टूडेंट्स ने उस स्टेट का नाम दिया, जिस स्टेट के वे निवासी हैं, जबकि एनटीए को इस कॉलम में उस स्टेट की डिटेल पूछनी थी, जिस स्टेट से स्टूडेंट्स ने अपनी 12वीं की परीक्षा दी है या देने वाले हैं, क्योंकि इस जानकारी के आधार पर ही स्टूडेंट्स को उस विशेष स्टेट की एनआईटी में होम स्टेट कोटे 50 प्रतिशत सीटों पर एडमिशन में वरीयता दी जाती है। देश के 32 एनआईटी में करीब 26 हजार सीटें हैं, उनमें से 13 हजार सीटों पर प्रवेश होम स्टेट कोटे से दिया जाता है और शेष 13 हजार सीटों पर अदर स्टेट कोटे से एडमिशन दिया जाता है

एनटीए द्वारा इस संबंध में जारी किए गए स्पष्टीकरण के अनुसार स्टूडेंट्स को स्टेट ऑफ इलेजिब्लिटी विकल्प में करेक्शन का अवसर दिया गया है। ऐसे सभी विद्यार्थी जिन्होंने पूर्व में जेईई-मेन आवेदन के दौरान पूछे गए स्टेट ऑफ रेजीडेंस में अपने निवास का स्टेट भर दिया है और एनटीए द्वारा जारी प्रवेश पत्रों ने स्टेट ऑफ इलेजिब्लिटी वाले कॉलम में स्टेट ऑफ रेजीडेंस का स्टेट दिखा रहा है, ऐसे सभी विद्यार्थियों को स्टेट ऑफ इलेजिब्लिटी में ऐसे स्टेट का नाम लिखना है, जहां से उन्होंने कक्षा 12 पास की है या परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं। विद्यार्थियों के पास स्टेट ऑफ इलेजिब्लिटी में करेक्शन का यह अंतिम अवसर है। इसके उपरान्त जेईई-मेन जनवरी का परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा। परिणाम जारी होने के उपरान्त किसी भी प्रकार का करेक्शन संभव नहीं होगा। करेक्शन करने के लिए विद्यार्थियों को जेईई-मेन की वेबसाइट पर दिए गए सेशन-1 करेक्शन विंडो पर जाकर अपने एप्लीकेशन नं. एवं आवेदन के दौरान बनाए गए पासवर्ड से लॉगइन कर स्टेट ऑफ इलेजिब्लिटी करेक्शन कॉलम में बदलाव करना होगा।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.