केरल में ऑनलाइन कक्षाओं से हुई नए एकेडमिक वर्ष की शुरुआत
कोविड 19 से संक्रमण के खतरे के बीच दो महीने से ज्यादा समय तक लाॅकडाउन रहा देश अब अनलाॅक 1 की तरफ बढ रहा है। ऐसे में विभिन्न राज्यों ने जुलाई से प्रारंभ होने वाले नए अकादमिक वर्ष की रणनीति बनाना प्रारंभ कर दी है। केरल में 1 जुन से नए अकादमिक वर्ष की शुरुआत आॅनलाइन कक्षाओं के साथ हो चुकी है। केरला इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड टेक्नोलाॅजी ऑफ एजुकेशन (काइट) की ओर से आॅनलाइन कक्षाओं के लिए काइट विक्टर्स चैनल का टाइम टेबल जारी किया गया है। हालांकि ये कक्षाएं यू ट्यूब पर भी उपलब्ध होंगी। ऑनलाइन कक्षाएं सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 8ः30 से शाम 5ः30 बजे तक सभी कक्षाओं के लिए अलग-अलग स्लाॅट में संचालित होंगी।