NEET टलने के आसार, सरकार नर्सिंग और MBBS फाइनल के छात्रों को दे सकती है कोविड ड्यूटी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कोरोना महामारी के प्रभावी प्रबंधन को लेकर मानव संसाधन के विभिन्न उपायों की समीक्षा की। इस दौरान नीट 2021 को टालने और नर्सिंग व एमबीबीएस पासआउट छात्रों को कोविड-19 ड्यूटी के लिए बुलाने पर विचार किया गया।
इस संबंध में सरकार के अंतिम निर्णय का ब्यौरा सोमवार को जारी किए जाने की उम्मीद है। पीटीआई के अनुसार, सरकार के सूत्रों से खबर मिली है कि इस फैसले में नीट (NEET) परीक्षा को टालने और एमबीबीएस पास-आउट छात्रों को कोरोना महामारी की ड्यूटी के लिए बुलाया जाना शामिल हो सकता है। फाइनल ईयर नर्सिंग और फाइनल ईयर एमबीबीएस छात्रों की भी ड्यूटी लगाई जा सकती है।
कोविड-19 ड्यूटी करने वाले मेडिकल कर्मचारियों को सरकारी भर्तियों में वरीयता दी जा सकती है साथ ही उन्हें भत्ते के रूप में कुछ आर्थिक मदद भी दी जा सकती है। कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के कारण देश के कुछ हिस्सों में चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था की खबरों को देखते हुए रविवार को यह बैठक बुलाई गई। कोरोना जांच की सुविधा भी अपने अधितम लोड से गुजर रही है।