NEET UG Counselling: एमसीसी ने फिर रोका अलॉटमेंट, आईएमएस बीएचयू की बीडीएस सीट मेट्रिक्स में गड़बड़ी
मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET 2021 का परिणाम जारी होने के करीब दो माह के लंबे इंतजार के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया प्रारंभ हुईथी लेकिन, इसमें भी बार-बार व्यवधान आने से विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है। लंबे इंतजार के बाद 1 फरवरी, मंगलवार को मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट यूजी काउंसलिंग राउंउ 1 के सीट अलॉटमेंट का परिणाम जारी किया था लेकिन बुधवार दोपहर एमसीसी ने एक नोटिफिकेशन जारी कर सीट अलॉटमेंट पर रोक लगा दी है। अब गुरुवार को एमसीसी द्वारा फिर से (NEET UG Counselling) सीट अलॉटमेंट जारी किया जाएगा। रिजल्ट रोकने का कारण आईएमएस बीएचयू की बीडीएस सीट मैट्रिक्स में हुई गड़बडी को बताया है। राउंड 1 की काउंसलिंग को 3 फरवरी सुबह 10 बजे से दोबारा शुरू करने की बात कही है. इसके साथ ही रिपोर्टिंग और जॉइनिंग की प्रक्रिया को भी स्थगित कर दिया है।
दो बार जारी कर रोक दिया काउंसलिंग की राउंड वन का परिणाम
नीट यूजी 2021 का परिणाम जारी होने के बाद करीब 1 महीने तक काउंसलिंग शुरू नहीं हुई थी. जब काउंसलिंग शुरू हुई, जिसमें 27 जनवरी को काउंसलिंग के राउंड वन का प्रोविजनल रिजल्ट जारी कर दिया और इसके कुछ घंटे बाद ही मद्रास हाई कोर्ट में चल रहे एक मामले का हवाला देते हुए इसे रोक दिया था। इसके बाद 1 फरवरी को प्रोविजनल रिजल्ट दोबारा जारी किया गया, जिस पर भी आज रोक लगा दी गई है।