देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी 2021 के लिए गुरुवार को मेडिकल काउंसलिंग कमेटी द्वारा देश के आल इंडिया कोटे की सीटों व अन्य मेडिकल कोर्सेज में प्रवेश के लिए काउंसलिंग का शेडयुल जारी करने के बाद शुक्रवार को स्टेट काउंसलिंग का शेड्युल भी जारी कर दिया गया। स्टेट कोटे की एमबीबीएस प्रथम वर्ष व अन्य समकक्ष कोर्सेज में प्रथम वर्ष के लिए काउंसलिंग 27 जनवरी से शुरू होकर चार चरणों में 20 मार्च तक प्रस्तावित है। काउंसलिंग के पहले राउण्ड की प्रक्रिया आवेदन प्रक्रिया 27 जनवरी से शुरू होकर अलॉटमेंट तक की प्रक्रिया 31 जनवरी तक चलेगी। इसके बाद 7 फरवरी तक ज्वाइनिंग देनी होगी।
इसके बाद दूसरे चरण की प्रक्रिया 15 फरवरी से 18 फरवरी तक चलेगी। अलॉटमेंट के बाद ज्वाइनिंग की अंतिम तिथि 24 फरवरी होगी। इसके बाद मॉपअप राउण्ड 7 से 10 मार्च तक होगा। मॉप अप राउण्ड के आधार पर ज्वाइनिंग की अंतिम तिथि 15 मार्च होगी। अंतिम राउण्ड के रूप में आल इंडिया कोटा, सेन्ट्रल व डीम्ड यूनिवर्सिटी, ईएसआईसी, एम्स, जिपमेर पुड्डुचेरी, कराइकल इसमें वरीयता के आधार पर दस गुना विद्यार्थियों को काउंसलिंग में शामिल किया जाएगा। इस आधार पर ज्वाइनिंग की अंतिम तिथि 20 मार्च 2022 होगी।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.