नीट पीजी परीक्षा 2022 की नई तिथियों की घोषणा कर दी गई है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस (NBEMS) ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेजों में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए होने वाली नेशनल एलिजिबिटी कम एंट्रेस टेस्ट (NEET-PG) का आयोजन 21 मई को किया जाएगा। इससे एक दिन पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने नीट पीजी परीक्षा 2022 को स्थगित कर इसकी तारीख को 6 से 8 हफ्ते तक बढ़ाने की बात कही थी। शुक्रवार को इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन सरकार ने उससे पहले ही परीक्षा स्थगित कर दी। इसी के बाद NBEMS ने नीट-पीजी परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान किया।

NBEMS की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि नीट-पीजी परीक्षा 2022 अब 21 मई को सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगी। साथ ही NEET-PG परीक्षा 2022 के लिए आवदेन करने की आखिरी तारीख, जो पहले 4 फरवरी थी, उसे भी बढ़ाकर 25 मार्च कर दिया गया है। यानी छात्र 25 मार्च तक NEET-PG परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.