NEET UG, PG Admissions 2021 Latest Update

केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय ने संयुक्त रूप से ओबीसी नॉन क्रिमी लेयर तथा ईडब्ल्यूएस को देश की सबसे बड़ी अखिल भारतीय मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी व पीजी सीट्स में 27 प्रतिशत तथा ईडब्ल्यूएस को 10 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है।
पूर्व में यह आरक्षण सिर्फ केन्द्रीय विश्वविद्यालय जैसे दिल्ली यूनिवर्सिटी, केन्द्रीय संस्थान, एम्स दिल्ली तथा अन्य एम्स, जिपमैर पुड्डूचेरी, पीजीआईएमआर चंडीगढ़, बीएचयू वाराणसी, वीएमएमसी नई दिल्ली और आरएमएलएमसी नई दिल्ली में ही उपलब्ध था।

अब इस घोषणा के पश्चात नीट यूजी की सम्पूर्ण 15 प्रतिशत अखिल भारतीय सीटों पर यह आरक्षण भी लागू होगा। साथ ही नीट पीजी की 50 प्रतिशत अखिल भारतीय सीटों पर यह आरक्षण लागू होगा। वर्तमान में देश में 558 मेडिकल कॉलेज हैं, जिसमें 289 राजकीय व 269 निजी क्षेत्र के शामिल हैं। इन कॉलेजों की 84649 एमबीबीएस की सीटों के लिए नीट यूजी 12 सितम्बर प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है। इसी तरह 54275 सीट्स के लिए नीट पीजी परीक्षा 11 सितम्बर को होगी। राज्यों में यह आरक्षण पहले से ही लागू है। नीट यूजी में इस वर्ष करीब 17 लाख तथा नीट पीजी करीब 3.5 लाख विद्यार्थी शामिल होने का अनुमान है।

वर्तमान में अखिल भारतीय मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी में श्रेणीवार आरक्षण इस प्रकार था, जिसमें एससी 15 प्रतिशत, एसटी 7.5 प्रतिशत, ओबीसी एनसीएल 27 प्रतिशत तथा ईडब्ल्यूएस के लिए 10 प्रतिशत (सिर्फ सेन्ट्रल यूनिवर्सिटीज तथा इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंर्पोटेंस) में था। इसके अलावा 5 प्रतिशत हर कैटेगिरी में पीडब्ल्यूडी कैटेगिरी का आरक्षण शामिल था। अब इस श्रेणीवार आरक्षण को लागू होने के बाद नीट यूजी में एससी 15 प्रतिशत, एसटी 7.5 प्रतिशत, ओबीसी एनसीएल 27 प्रतिशत तथा 10 प्रतिशत ईडब्लयूएस हो जाएगा।

इस आरक्षण के बाद ओबीसी एनसीएल केंडिडेट्स को एमबीबीएस में 1500 सीट्स तथा एमडी/एमएस में 2500 सीट्स पर आरक्षण का लाभ होगा। इसी तरह ईडब्ल्यूएस केंडिडेट्स को एमबीबीएस की 500 सीट्स पर तथा पीजी की करीब 1000 सीटों पर आरक्षण का लाभ देय होगा। ये आरक्षण अखिल भारतीय स्तर पर है, स्टेट द्वारा दिया गया आरक्षण अलग है।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.