एनटीए ने अपनी वेबसाइट nta.ac.in और नीट की वेबसाइट पर नीट 2020 के एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।
देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस (MBBS) व डेंटल (BDS) यूजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) 2020 का आयोजन 13 सितंबर 2020 को होने जा रहा है। हालांकि देश भर में इस परीक्षा को स्थगित करने की मांग की जा रही है लेकिन, सरकार का कहना है कि परीक्षा तय तिथि में ही होगी। इस परीक्षा के लिए 15 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। अब उन सभी को अपने एडमिट कार्ड का इंतजार है।
एनटीए ने जेईई मेन (JEE Main) और नीट (NEET) को लेकर मंगलवार, 25 अगस्त को एक नोटिस जारी किया था। इसमें दोनों परीक्षाओं के एडमिट कार्ड की भी जानकारी दी गई थी। जेईई मेन के एडमिट कार्ड कुछ दिन पहले जारी किए जा चुके हैं। एनटीए ने कहा था कि नीट के एडमिट कार्ड भी जल्द जारी किए जाएंगे।

NEET 2020: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

एनटीए नीट (NTA NEET) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
होम पेज पर एडमिट कार्ड डाउनलोड का लिंक मिलेगा। उस पर क्लिक करें।
नया पेज खुलेगा। यहां दी गई जगह में अपना नीट एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज कर सर्च करें।
आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिख जाएगा। इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंट लेकर सुरक्षित रख लें।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.