देश के विभिन्न मेडिकल कालेजों में दाखिले के लिए हुए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) की उत्तर कुंजी (Answer Key) जारी कर दी गई है l नीट आयोजित करने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आंसर-की को अपन अधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर सार्वजनिक किया है l NEET UG 2019 परीक्षा पूरे देश में 5 मई से 20 मई, 2019 तक आयोजित की गई थी l  NEET उत्तर कुंजी की जांच करने और आपत्ति जताने के लिए अभ्यार्थियों के पास केवल एक दिन का समय है l आंसर-की को 31 मई, 2019 को रात 11:50 बजे तक चैलेंज (आपत्तियां) किया जा सकता है. इसके लिए प्रति सवाल 1000 रुपए की फीस देनी होगी. लेकिन अगर चैलेंज सही साबित हुआ हुआ तो पूरे पैसे वापस कर दिए जाएंगे l

Answer Key को ऐसे चैलेंज करें –

– ntaneet.nic.in की वेबसाइट पर अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉग-इन करें

– Apply for KEY Challenge’ पर क्लिक करें

– आपको फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के 180 सवाल दिखाई देंगे

– यहां से आप उस प्रश्न को चुने जिसको लेकर आपको चैलेंज करना है

– सवाल को चुनने के बाद आपको ‘सजेस्टेड आंसर बाय कैंडिडेट’ कॉलम में चार विकल्प दिखेंगे. इसमें से एक या ज्यादा विकल्प चुन कर सबमिट कर दें

– इसके बाद आपको ऑनलाइन फी पेमेंट करना होगा और फिर चैलेंज की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी

NEET के परिणाम के आधार पर ही सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) एक रैंक लिस्ट तैयार करती है जिससे मेडिकल और डेंटल कॉलेज में पीजी कोर्सेस में प्रवेश दिया जाता हैl इनमें वहीँ कॉलेजों में प्रवेश मिलता है, जो मेडिकल कांउसिल ऑफ इंडिया और डेटल कांउसिल ऑफ इंडिया के द्वारा संचालित किए जाते है.