एनसीएचएम जेईई (NCHM JEE 2020) का आयोजन 29 अगस्त को
पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 21 सेंट्रल तथा 25 स्टेट होटल मैनेजमेंट संस्थानों के अतिरिक्त 24 प्राइवेट होटल मैनेजमेंट संस्थानों की बीएससी हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन पाठ्यक्रमों की सीटों पर प्रवेश के लिए नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा एनसीएचएम जेईई 2020 का आयोजन 29 अगस्त को होगा। परीक्षा दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक होगी। इस संबंध में एक नोटिफिकेशन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की वेबसाइट पर 11 अगस्त को जारी किया गया।
जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 15 दिन पूर्व जारी कर दिए जाएंगे। इससे पूर्व प्रवेश परीक्षा का आयोजन पूर्व में 22 जून को किया जाना था लेकिन, कोविड-19 के कारण उत्पन्न आपात परिस्थितियों के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था।