NEET UG Counselling: एमसीसी ने जारी की कॉलेज रिपोर्टिंग की गाइड लाइन
कोविड महामारी के चलते मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) तथा स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार (एमओएचएफडब्ल्यू) ने NEET UG 2021की काउंसलिंग के तहत एमबीबीएस/डेंटल सीट आवंटित कैंडिडेट को हाइब्रिड मोड (व्यक्तिगत/ऑनलाइन रिपोर्टिंग/ई-ज्वानिंग) का अवसर दिया है। इस संबंध में एमसीसी द्वारा गुरुवार शाम को अपनी वेबसाइट पर कैंडिडेट्स के लिए नोटिस जारी कर दिया है। नोटिस के अनुसार सभी कैंडिडेट्स को फिजिकली आवंटित कॉलेज में उपस्थित होकर ज्वानिंग देनी है। केवल उन्हीं कैंडिडेट को ई-ज्वाइनंग अथवा ऑनलाइन रिपोर्टिंग का अवसर दिया जाएगा, जो कि स्वयं कोविड संक्रमित हैं तथा कोविड प्रोटोकॉल्स के तहत आते हैं। इसके लिए भी आवंटित कॉलेज प्रशासन से अनुमति लेनी होगी।
ई-ज्वानिंग हेतु कैंडिडेट को कंनर्मेशन के लिए ई-मेल के माध्यम से कॉलेज को सहमति देनी होगी, साथ में कॉलेज द्वारा वांछित प्रमाणपत्रों को स्केन कॉपी के रूप में ई-मेल के साथ अटैच कर भेजना होगा। लेकिन जो कैंडिडेट अपनी आल इंडिया कोटा राउंड-2 के लिए अपग्रेडेशन की इच्छा रखते हैं तथा अपनी राउंड-1 की सीट को भी रखना चाहते हैं, उन्हें सिर्फ फिजिकली रिपोर्ट करना होगा। ऐसे कैंडिडेट्स के लिए ऑनलाइन रिपोर्टिंग का विकल्प नहीं होगा।
जो कैंडिडेट्स ऑनलाइन या ई-ज्वानिंग का विकल्प चुन रहे हैं, उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि MCC पोर्टल से उनका एडमिशन लेटर ऑनलाइन जनरेट हो चुका है, अन्यथा उनका एडमिशन निरस्त माना जाएगा। इसी के परिप्रेक्ष्य में एमसीसी ने संबंधित अलॉटेड कॉलेज के प्रिंसिपल/नोडल ऑफिसर का ई-मेल आईडी व फोन नम्बर भी जारी किया है, जिस पर कैंडिडेट विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। कैंडिडेट को आवंटित कॉलेज द्वारा निर्धारित फीस कॉलेज के अधिकृत पोर्टल पर जमा करवानी होगी और कॉलेज आथोरिटी की इसकी सूचना भी देनी होगी। यह सभी एडमिशन्स तब तक प्रोविजनल हैं, जब तक की कैंडिडेट फिजिकल के समय अपने ऑरिजनल डॉक्यूमेंट्स तथा मेडिकल फिटनेस (जो कि आवंटित कॉलेज में होगा) जमा नहीं करवा देते। आवंटित कॉलेज द्वारा प्रोविजनल एडमिशन लेटर जारी किया जाएगा, जो कि कैंडिडेट की ई-मेल आईडी के साथ-साथ एमसीसी को भी भेजा जाएगा, जो कैंडिडेट फ्री एग्जिट लेना चाहते हैं, उन्हें राउण्ड-1 में आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करने की जरूरत नहीं है।
राजस्थान NEET-UG 2021 स्टेट कोटे का राउंड-1 का अलॉटमेंट जारी
राजस्थान नीट-यूजी काउंसलिंग के स्टेट कोटे की 85 प्रतिशत सीटों पर पहले राउण्ड का आवंटन भी गुरुवार को जारी कर दिया गया। जारी किए गए आवंटन में सामने आया है कि पूरे देश में दिल्ली राज्य के बाद राजस्थान की कटऑफ सर्वाधिक है। आवंटन के अनुसार गवर्नमेंट कॉलेज की एमबीबीएस फ्री सीट के लिए जनरल ब्वायज की क्लोजिंग रैंक 7746, जनरल फीमेल 7700, ओबीसी ब्वायज 8131, ओबीसी गर्ल्स 8059, ईडब्ल्यूएस ब्वॉयज 8356, ईडब्ल्यूएस गर्ल्स 8777, एमबीसी ब्वायज की 28639, एमबीसी गर्ल्स 26170, एससी ब्वायज 55311, एससी गर्ल्स 55623, एसटी ब्वायज 63196, एसटी गर्ल्स 64197, शेड्युल एरिया ब्वायज (एसएबी) 207873, शेड्युल एरिया गर्ल्स (एसएजी) 205385 रही है। गवर्नमेंट कॉलेज की एमबीबीएस पेमेंट सीट पर जनरल ब्वायज की क्लोजिंग रैंक 21050, जनरल फीमेल 21204, ओबीसी ब्वायज 22419, ओबीसी गर्ल्स 22120, ईडब्ल्यूएस ब्वॉयज 22644, ईडब्ल्यूएस गर्ल्स 22508, एमबीसी ब्वायज की 48435, एमबीसी गर्ल्स 60312, एससी ब्वायज 117194, एससी गर्ल्स 117341, एसटी ब्वायज 126341, एसटी गर्ल्स 131047, शेड्युल एरिया ब्वायज (एसएबी) 409441, शेड्युल एरिया गर्ल्स (एसएजी) 414834 रही है। इसी तरह गवर्नमेंट कॉलेज की डेंटल फ्री सीट पर जनरल ब्वायज की क्लोजिंग रैंक 19661, जनरल फीमेल 17086, ओबीसी ब्वायज 23475, ओबीसी गर्ल्स 22192, ईडब्ल्यूएस ब्वॉयज 22821, ईडब्ल्यूएस गर्ल्स 26493, एससी ब्वायज 62588, एससी गर्ल्स 90806, एसटी ब्वायज 121157, एसटी गर्ल्स 104838, शेड्युल एरिया ब्वायज (एसएबी) 216990, शेड्युल एरिया गर्ल्स (एसएजी) 212010 रही है। इसी तरह प्राइवेट कॉलेज की एमबीबीएस सीट पर जनरल ब्वायज की क्लोजिंग रैंक 759499, जनरल फीमेल 852346, ओबीसी ब्वायज 917875, ओबीसी गर्ल्स 905371, ईडब्ल्यूएस ब्वॉयज 722859, ईडब्ल्यूएस गर्ल्स 734106, एससी ब्वायज 906778, एससी गर्ल्स 843125, एसटी ब्वायज 883173, एसटी गर्ल्स 810933, शेड्युल एरिया ब्वायज (एसएबी) 543685, शेड्युल एरिया गर्ल्स (एसएजी) 558564 रही है।