मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBoSE) ने हायर सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSSLC) यानी कक्षा 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए है l जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए हैं वह साइंस, कॉमर्स, वोकेशनल परीक्षा के स्कोर इन आधिकारिक वेबसाइट megresults.nic.in पर देख सकते हैं l इसके अलावा, meghalayaonline.in, meghalaya.shiksha और results.shiksha पर देख सकते हैं l इस साल 12वीं में साइंस स्ट्रीम में कौस्तुभ चौधरी ने पहला स्थान हासिल किया है. उन्होंने 72.24% मार्क्स हासिल किए हैं l

MBOSE HSSLC परीक्षा 2020 की शुरुआत 2 मार्च को हुई थी. कोरोना वायरस के कारण परीक्षा के परिणाम जारी होने में देरी हुई है. इस साल परीक्षा में 30 हजार से भी ज्यादा छात्र शामिल हुए थे.

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.