Meghalaya Board: 12वीं के रिजल्ट घोषित
मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBoSE) ने हायर सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSSLC) यानी कक्षा 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए है l जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए हैं वह साइंस, कॉमर्स, वोकेशनल परीक्षा के स्कोर इन आधिकारिक वेबसाइट megresults.nic.in पर देख सकते हैं l इसके अलावा, meghalayaonline.in, meghalaya.shiksha और results.shiksha पर देख सकते हैं l इस साल 12वीं में साइंस स्ट्रीम में कौस्तुभ चौधरी ने पहला स्थान हासिल किया है. उन्होंने 72.24% मार्क्स हासिल किए हैं l
MBOSE HSSLC परीक्षा 2020 की शुरुआत 2 मार्च को हुई थी. कोरोना वायरस के कारण परीक्षा के परिणाम जारी होने में देरी हुई है. इस साल परीक्षा में 30 हजार से भी ज्यादा छात्र शामिल हुए थे.