आईआईटी-एनआईटी काउंसलिंग का अंतिम मौका 15 अक्टूबर शाम 5 बजे तक

देश के कुल आईआईटी-एनआईटी, ट्रिपलआईटी एवं जीएफटीआई के कुल 110 कॉलेजों की 50798 सीटों के लिए करवाई जा रही जोसा काउंसलिंग के लिए च्वाइस फिलिंग का अंतिम मौका 15 अक्टूबर शाम 5 बजे तक है। विद्यार्थी सांय 5 बजे तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व कॉलेज ब्रांचेंज की च्वाइसेज भर सकते हैं। साथ ही ज्वाइंट सीट काउंसलिंग का द्वितीय मॉक सीट अलोकेशन जारी कर दिया गया है। जारी किए गए मॉक सीट अलोकेशन में कुल 1 लाख 82 हजार 118 विद्यार्थियों की 2 करोड़ 67 हजार 76 च्वाइसेज को शामिल कर आवंटन दिया गया है। यह जोसा काउंसलिंग छह राउण्ड में संपन्न होगी। प्रथम राउण्ड का सीट आवंटन 17 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा। प्रथम राउण्ड सीट आवंटन के पश्चात विद्यार्थियों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ 17 से 19 अक्टूबर के ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी।
इस वर्ष कॉलेज च्वाइसेज 20 लाख अधिक भरी गई है, इसका मुख्य कारण कोविड संक्रमण के चलते अधिकांश इंजीनियरिंग संस्थानों की प्रवेश प्रक्रिया पूर्व में ही संपन्न हो जाना है, जिसके कारण विद्यार्थियों के पास जोसा काउंसलिंग के आधार पर मिलने वाले कॉलेजों का विकल्प ही शेष है।
विद्यार्थी यदि किसी कारणवश 15 अक्टूबर शाम 5 बजे तक अपने द्वारा भरी हुई कॉलेज च्वाइसेज को सेव करने के उपरान्त लॉक नहीं कर पाते है तो विद्यार्थी की अंतिम भरी हुई सेव च्वाइसेज को लॉक कर 17 अक्टूबर को उसकी रैंक के अनुसार कॉलेज सीट का आवंटन कर दिया जाएगा। द्वितीय मॉक सीट आवंटन केवल एक संकेत है, विद्यार्थी अपनी आवंटित सीट के ऊपर एवं नीचे भरी हुई कॉलेजज च्वाइसेज को अवश्य चेक कर लें, क्योंकि च्वाइसेज को लॉक करने के उपरान्त उसमें जोसा काउंसलिंग के किसी भी राउण्ड में बदलाव करना संभव नहीं होगा। ऐसे विद्यार्थी जिन्हे द्वितीय मॉक सीट आवंटन में किसी कॉलेज सीट का आवंटन नहीं हुआ है तो उन्हें अपनी भरी हुई कॉलेजज च्वाइसेज के अलावा भी अपनी रूचि एवं प्राथमिकता के अनुसार ज्यादा से ज्यादा कॉलेजज च्वाइसेज भरनी चाहिए, क्योंकि च्वाइसेज भरने का केवल एक बार ही मौका दिया गया है।