अब 11 अगस्त रात 9 बजे तक कर सकेंगे आवेदन

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जा रही देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन चौथे सेशन के आवेदन एवं करेक्शन का अंतिम मौका दिया है। अब विद्यार्थी 11 अगस्त रात 9.00 बजे तक आवेदन में हुई त्रुटियों में करेक्शन कर सकेंगे। चौथे एवं अंतिम सेशन की परीक्षा 26, 27, 31 अगस्त एवं 1 व 2 सितम्बर को आयोजित की जाएगी।

ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने पूर्व में चारों सेशन के लिए आवेदन किया हुआ है और अब वे चौथे सेशन के लिए अपने परीक्षा केन्द्र, कैटैगिरी, स्टेट ऑफ़ एलिजिबिलिटी, स्वयं की समस्त जानकारी, अकेडमिक डिटेल्स, अपलोड दस्तावेज आदि में बदलाव करना चाहते हैं तो वह अपने रजिस्टर्ड कैंडिडेट लॉगिन पर जाकर अपनी आवशयकता अनुसार इन प्रविष्टियों में बदलाव कर सकते है। स्टूडेंट्स स्वयं व अपने माता पिता के नाम, जन्म दिनांक, फोटो, सिगनेचर में बदलाव नहीं कर सकता है। विद्यार्थियों के पास कैटेगिरी बदलने का यह अंतिम अवसर है। विद्यार्थी जनरल से ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी-एसटी कैटेगिरी में बदलाव कर सकते हैं। साथ ही कैटेगिरी दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं। विद्यार्थियों द्वारा भरी गई इस कैटेगिरी पर ही विद्यार्थियों की एआईआर के साथ कैटेगिरी रैंक जारी की जाएगी और काउंसलिंग के दौरान एआईआर के बाद उसी कैटेगिरी रैंक पर ही आवंटन किया जाएगा। ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी के विद्यार्थी जिन्होंने आवेदन के दौरान अण्डरटेकिंग दी है और अभी उनके पास सर्टिफिकेट नहीं है, तो काउंसलिंग के दौरान यह कैटेगिरी सर्टिफिकेट अपलोड कर सकते हैं। कैटेगिरी दस्तावेज न देने पर इन्हें जनरल कैटेगिरी में गिना जाएगा।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.