जवाहरलाल इंस्टीट्यूट आॅफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (जेआईपीएमईआर) एमबीबीएस 2019 की प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक विद्यार्थी आनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 12 अप्रैल है। जनरल, ईडब्ल्यूएस एवं ओबीसी कैटेगरी के विद्यार्थियों के लिए एप्लीकेशन फीस 1500 रुपए एवं एसटी व एससी कैटेगरी के विद्यार्थियों के लिए 1200 रुपए फीस होगी। फिजीकल चैलेन्ज्ड विद्यार्थियों के लिए आवेदन प्रक्रिया निशुल्क रहेगी।
जिपमर परीक्षा 2 जून को आयोजित होगी। एमबीबीएस की कुल 200 सीटों के लिए यह प्रवेश परीक्षा पूर्णतया कम्प्यूटर बेस्ड यानी आनलाइन होगी। जिपमर के पुदुच्चेरी कैम्पस में 150 एवं कराईकल कैम्पस में 50 सीटे हैं। ईएसडब्ल्यूएस रिजर्वेशन लागू करने वाला मेडिकल प्रवेश परीक्षा का यह पहला फाॅर्म है।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.