एमबीबीएस की 200 सीटों के लिए जिप्मर परीक्षा 3 जून को
देश की तीन बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं में शामिल जवाहरलाल इंस्टीट्यूट आॅफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (जेआईपीएमईआर ) 3 जून को आयोजित होने जा रही है। जिसमें देशभर से करीब पौने दो लाख स्टूडेंट्स शामिल होंगे। परीक्षा पूर्णतया आॅनलाइन देश के 27 राज्यों में 120 केंद्रों पर होगी। राजस्थान में जयपुर, जोधपुर व उदयपुर में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। गत वर्ष 2017 में एक लाख 89 हजार 663 स्टूडेंट ने आवेदन किया था जिनमें से एक लाख 49 हजार स्टूडेंट ने परीक्षा दी थी। चयनित स्टूडेंट्स जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एण्ड रिसर्च (जेआईपीएमईआरआर) पुडुचेरी में 150 सीटों व कराईकल में 50 सीटों में प्रवेश ले सकेंगे।
अंग्रेजी भाषा में होगी परीक्षा
जिप्मर परीक्षा मात्र ढाई घंटे अवधि की होगी। जिसमें स्टूडेंट्स को 200 प्रश्न हल करने होंगे। पेपर अंग्रेजी भाषा में आएगा। परीक्षा के प्रवेश पत्र विभागीय वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा हॉल में प्रवेश पत्र और वैध पहचान प्रमाण के बिना प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। पेपर में में प्रश्नतर्क और मात्रात्मक तर्क (तर्क और मात्रात्मक तर्क) के 10, अंग्रेजी भाषा और कॉम्प्रिएंशन के 10, भौतिक विज्ञान के 60, रसायन विज्ञान के 60 जीव विज्ञान 60 प्रश्न पूछे जाएंगे।