झारखंड में 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं स्थगित
झारखंड में 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं स्थगित
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने भी कोरोना के बढते प्रकोप के बीच विद्यार्थी हित में निर्णय लेते हुए 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फिलहाल स्थगित कर दी हैं। परीक्षाएं कब होंगी, इसके बारे में एक जून को कोरोना के हालातों की समीक्षा करने के बाद राज्य सरकार निर्णय लेगी। नई परीक्षा तिथियों की घोषणा 15 दिन पूर्व की जाएगी। ताकि विद्यार्थियों को परेशानी नहीं हो। इससे पूर्व झारखंड एकेडमिक काउंसिल प्रायोगिक परीक्षाएं भी अगले आदेश तक स्थगित कर चुका है।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के कारण सीबीएसई के अलावा कई अन्य राज्यों द्वारा हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं स्थगित करने के बाद झारखंड सरकार ने यह निर्णय लिया है। पिछले कई दिनों से विद्यार्थी व अभिभावक भी परीक्षाएं स्थगित करने की मांग कर रहे थे। विद्यार्थी https://jac.jharkhand.gov.in/jac/ पर परीक्षा संबंधी अपडेट्स प्राप्त प्राप्त कर सकते हैं।