देश में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए कई राज्यों में लॉकडाउन भी जारी है। ऐसी स्थिति में सबसे ज्यादा चिंतित वे स्टूडेंट्स हैं, जिनको मेडिकल व इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं में भाग लेना है। गौरतलब है कि नीट परीक्षा 13 सितंबर 2020 को आयोजित की जाएगी। जबकि जेईई (मेन) 1 सितंबर से 6 सितंबर को होगा। कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखकर स्टूडेंट्स अपने स्वास्थ्य से सौदा नहीं करना चाहते। कई स्टूडेंट्स ऐसे हैं जो रेड जोन में रह रहे हैं।

ऐसे में देशभर के स्टूडेंट के बीच नीट वह जेईई परीक्षा को रद्द करने की मांग उठ रही है। करियर सिटी कोटा एवं देश भर के विभिन्न शहरों में परीक्षाओं की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स ने प्रसिद्ध एवं विश्वसनीय सोशल मीडिया प्लेटफार्म it happens only in Kota के माध्यम से इस ट्विटर पर अपनी मांग उठाई। स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पूर्व 14 अगस्त को दिन भर ट्विटर पर #postponeNEETandJEE टॉप ट्रेंड में रहा। इस दौरान करीब 10 लाख से ज्यादा ट्वीट किए गए। स्टूडेंट्स ने पीएमओ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, देश के शिक्षा मंत्रालय, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक एवं एनटीए आदि को टैग करते हुए अपनी मांग उन तक पहुंचाई। परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभिभावकों की ओर से कोर्ट में याचिकाएं भी दायर की गई है। जिन पर अभी सुप्रीम कोर्ट का फैसला आना बाकी है।

 

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.