जेईई मेन्सः 24 अप्रैल को आएगी आंसर की
आईआईटी, एनआईटी व इंजीनियरिंग काॅलेजों में प्रवेश के लिए केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से आयोजित ज्वाइंट एंट्रेन्स एग्जामिनेशन (जेईई) मेन्स 2018 की आंसर की 24 अप्रैल को जारी होगी। आंसर की जेईई मेन्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। सीबीएसई की ओर से जेईई मेन्स का एग्जाम गत 8 अप्रैल को आयोजित किया गया था। स्टूडेंट्स को बेसब्री से एग्जाम की कट आॅफ व रिजल्ट का इंतजार है। गौरतलब है कि सीबीएसई की ओर से आयोजित की गई परीक्षा में 1043739 उम्मीदवारों ने भाग लिया था और यह परीक्षा 112 शहरों में 1621 परीक्षा केंद्रों पर करवाए गई थी। इन उम्मीदवारों में 646814 पुरुष उम्मीदवार, 266745 महिला उम्मीदवार और 3 ट्रांसजेंडर उम्मीदवार शामिल है।
यह सेक्शन रहे कठिन
जेईई मेन्स के एग्जाम में फिजिक्स और गणित का सेक्शन थोड़ा कठिन था। जबकि शेष पेपर आसान रहा। फिजिक्स में थ्योरी और कैलक्युलेशन दोनों के सवाल थे और यह सेक्शन ज्यादा बड़ा नहीं था। फिजिक्स सेक्शन में 12वीं कक्षा के 17 सवाल और 11वीं कक्षा के 13 सवाल थे।
पिछले साल यह थी कट-ऑफ
वर्ष 2017 में जेईई मेंस की कट-ऑफ 81 थी, जबकि ओबीसी, एससी, एसटी के लिए यह कट-ऑफ 49, 32, 27 थी। हालांकि इस बार कट-ऑफ में इजाफा हो सकता है।