जेईई मेन परीक्षा 2020 और एनडीए परीक्षा 2020 के क्लैश होने को लेकर बड़ा अपडेट आया है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने इसे लेकर कहा है कि विद्यार्थियों को इसे लेकर चिंतित होने की जरुरत नहीं है। इस मामले पर विचार किया जा रहा है और जल्द ही फैसला लिया जाएगा। घोषित कार्यक्रम के मुताबिक जेईई मेन और एनडीए की परीक्षाएं 6 सितंबर को होने वाली हैं। दोनों ही परीक्षाएं क्लैश हो रही हैं, ऐसे में उन परीक्षार्थियों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है जिन्हें जेईई मेन परीक्षा के साथ ही एनडीए का भी एग्जाम देना है। दोनों परीक्षाओं की एक ही तिथि होने के कारण पिछले कुछ समय से स्टूडेंट्स लगातार सोशल मीडिया पर ये मुद्दा उठा रहे हैं। स्टूडेंट्स सोशल मीडिया के इस अभियान में HRD मंत्री से लेकर पीएमओ तक को लगातार टैग कर रहे हैं।

HRD मंत्री ने किया ट्वीट
HRD मंत्री डॉ. निशंक ने ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट किया – मुझे कई छात्रों की ओर से जेईई मेन और एनडीए परीक्षा की तिथियां टकराने को लेकर जानकारी मिली है। इस मामले को हम देख रहे हैं। जेईई मेन के छात्र जो 6 सितंबर को प्रस्तावित एनडीए परीक्षा में भी भाग लेने जा रहे हैं उन्हें परीक्षा तिथियां टकराने के विषय में चिंता करने की जरूरत नहीं है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि दो परीक्षाएं एक ही डेट पर आयोजित ना हों।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.