नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जा रही देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन जिसके अप्रेल परीक्षा के लिए गुरूवार को आवेदन की अंतिम तिथि है। परीक्षा के लिए 8 फरवरी से प्रारंभ आवेदन प्रक्रिया के तहत अभी तक 2 लाख 40 हजार से ज्यादा नए विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। ये वे विद्यार्थी है, जिन्होने जनवरी जेईई मेन परीक्षा नहीं दी थी और प्रथम बार अप्रैल परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे हैं। इसके साथ ही बड़ी संख्या में ऐसे विद्यार्थी जो जनवरी माह में परीक्षा दे चुके हैं, वे भी अपना एनटीए स्कोर बेहतर बनाने के लिए पंजीकरण करवा रहे हैं। अतः अनुमान के अनुसार करीब 11 लाख से अधिक विद्यार्थी जेईई मेन अप्रैल के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि 7 मार्च को रात्रि 11ः50 तक रखी गई है। विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन कर परीक्षा शुल्क का भुगतान 8 मार्च को रात्रि 11ः50 तक कर सकेंगे। परीक्षा 7 से 20 अप्रैल के मध्य संपन्न होगी। विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र 20 मार्च को जारी कर दिए जाएंगे। जेईई मेन उच्च्तम एनटीए स्कोर के आधार पर आॅल इंडिया रैंक एवं जेईई एडवांस परीक्षा देने की पात्रता 30 अप्रैल को घोषित कर दी जाएगी।
जिन विद्यार्थियों ने अप्रैल परीक्षा के लिए प्रथम बार आवेदन किया है, उन्हें 11 से 15 मार्च के मध्य अपने किए गए आवेदन की प्रविष्टियों में त्रुटि होने पर सुधार का मौका दिया जाएगा। सुधार के दौरान विद्यार्थी परीक्षा केन्द्र में बदलाव को छोड़कर अन्य प्रविष्टियों में बदलाव कर सकता है। साथ ही वे विद्यार्थी जो प्रथम बार लागू ईडब्ल्यूएस आरक्षण में आते हैं, उन्हें आॅनलाइन आवेदन में अपनी कैटेगरी ईडब्ल्यूएस को दर्शाने का मौका दिया जाएगा। हालांकि विद्यार्थी को अभी इस कैटेगरी से संबंधित सर्टिफिकेट को अपलोड नहीं करना है लेकिन, उसे एडवांस परीक्षा के आवेदन के दौरान इसे अपलोड करना होगा।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.