जेईई मेन का फैक नोटिस हुआ जारी

देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन जिसके माध्यम से 32 एनआईटी, 26 ट्रिपलआईटी, 36 जीएफटीआई  की 50 हज़ार से अधिक सीटों पैर प्रवेश मिलता है। इस परीक्षा की परीक्षा तिथियों एवं आवेदन से सम्बन्धित जानकारी का लाखो स्टूडेंट्स को बेसब्री से इन्तजार है। अभी तक ज़ेब एवं एनटीए द्वारा जेईई मेन से सम्बन्धित कोई जानकारी जारी नही की गई है। उधर, इस नोटिस का नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के डायरेक्टर जनरल  विनित जोशी ने खंडन भी किया है।

सही जानकारी के लिए मुख्य वेबसाइट पर रहे अपडेट

जेईई मेन की तिथियों एवं आवेदन से सम्बन्धित एक झूठा नोटिस जारी हुआ है जिसके अनुसार जेईई मेन परीक्षा दो सेशन में जनवरी व अप्रैल में संपन  होने जा रही है एवं झूठे नोटिस के अनुसार पहला सेशन 18 से 23 जनवरी के मध्य एवं दूसरा सेशन अप्रैल में 4 से 9 अप्रैल के मध्य बताया गया है साथ ही आवेदन की तिथियां 16 नवंबर से 31 दिसम्बर के बीच बताई गयी है परन्तु अभी तक जेईई मेन और एनटीए की वेबसाइट पर ऐसी कोई जानकारी जारी नहीं की गयी है। जेईई मेन की वेबसाइट 3 सितम्बर के बाद अपडेट ही नहीं हुई है। स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है की वो ऐसी जूठी खबरों पैर विशवास ना  करे और जेईई मेन व एनटीए की वेबसाइट पर ही सभी सही जानकारी प्राप्त करे। स्टूडेंट्स किसी भी गलत जानकारी से परेशान ना हो।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.