देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन 2021 जोकि इस वर्ष फरवरी, मार्च, अप्रैल व मई में संपन्न होने जा रही है। फरवरी माह में यह परीक्षा 23 से 26 फरवरी के मध्य दो पारियों में देश-विदेश के 331 परीक्षा केन्द्रों पर संपन्न होगी। इस परीक्षा के माध्यम से 31 एनआईटी, 25 ट्रिपलआईटी एवं 28 जीएफटीआई की 33655 सीटों पर प्रवेश मिलता है।

बोर्ड पात्रता रियायत 2021-22 के लिए ही मान्य
जेईई-मेन 2021 परीक्षा के माध्यम से मिलने वाले जिसके लिए हर वर्ष 11 लाख से ज्यादा विद्यार्थी परीक्षा में बैठते हैं। एनटीए द्वारा एनआईटी, ट्रिपलआईटी की प्रवेश पात्रता में रियायत से संबंधित पब्लिक नोटिस जारी किया गया है। जिसके अनुसार सिर्फ 12वीं पास विद्यार्थी इस वर्ष जेईई मेन को क्वालिफाई कर एनआईटी, ट्रिपलआईटी में प्रवेश ले सकते हैं। यह पात्रता में रियायत सिर्फ सत्र 2021-22 के लिए ही मान्य होगी। हालांकि इस संबंध में 21 जनवरी को शिक्षा मंत्रालय द्वारा अवगत कराया जा चुका है लेकिन, एनटीए द्वारा पब्लिक नोटिस सोमवार दोपहर को जारी किया गया है। 12वीं बोर्ड पात्रता में रियायत से वर्ष 2019 व 2020 परीक्षा दे चुके तथा 2021 में परीक्षा देने वाले 12वीं बोर्ड के विद्यार्थियों को इसका फायदा होगा। जेईई मेन फरवरी के प्रवेश पत्र दो-तीन दिन में जारी होने की संभावना है। प्रवेश पत्रों के माध्यम से विद्यार्थी अपनी निर्धारित परीक्षा तिथि, समय एवं परीक्षा केन्द्र को जान सकेंगे।

अपलोड की गई इमेजों में करेक्शन
जिन विद्यार्थियों की अपलोड की गई इमेजों में कोई भी अंतर होने पर उन्हें अपनी अपलोड की गई इमेजों में करेक्शन का अंतिम अवसर दिया गया है। ऐसे विद्यार्थी जेईई मेन वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर जाकर अपनी नई इमेजों को अपलोड कर सकेंगे। एनटीए द्वारा इमेजों की विसंगति को विद्यार्थियों के कैंडीडेट पोर्टल पर दर्शाया गया है।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.