देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन (JEE Main 2020) के अप्रेल आवेदन की अंतिम तिथि के बाद आवेदन के दौरान हुई गलतियों में सुधार का विकल्प जेईईमेन वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया गया है। इस विकल्प पर जाकर सभी विद्यार्थी आवेदन के दौरान हुई गलतियों में सुधार कर सकते हैं। इसमें वे सभी विद्यार्थी शामिल होंगे जिन्होंने जनवरी में परीक्षा देने के बाद अप्रेल में आवेदन किया है अथवा केवल अप्रेल परीक्षा के लिए ही आवेदन किया है। करेक्शन के दौरान विद्यार्थी परीक्षा केन्द्रों, फोटो एवं हस्ताक्षर के अतिरिक्त स्वयं के नाम, माता-पिता के नाम, स्टेट आफ इलेजिब्लिटी, जन्मदिनांक, कोर्स, कैटेगिरी, दसवीं-12वीं की परीक्षा संबंधी जानकारी एवं अपलोड किए गए दस्तावेजों में आवश्यकतानुसार बदलाव कर सकता है। विद्यार्थी रुचिनुसार पूर्व में आवेदन के दौरान चुनी गई, बीई-बीटेक अथवा बीआर्क परीक्षा में बदलाव कर दोनों परीक्षाओं के लिए अतिरिक्त परीक्षा शुल्क का भुगतान कर आवेदन कर सकता है। विद्यार्थियों के पास करेक्शन के लिए यह अंतिम अवसर है। करेक्शन की अंतिम तिथि 16 मार्च है। प्रवेश पत्र 20 मार्च को जारी किए जाएंगे।

विद्यार्थी को जेईई-मेन आवेदन की त्रुटियों के सुधार के लिए वेबसाइट पर दिए गए विकल्पों में जाकर अपना जेईई-मेन एप्लीकेशन नम्बर एवं आवेदन के दौरान बनाए गए पासवर्ड डालकर लागइन करना होगा। विद्यार्थी स्वयं का नाम, माता-पिता का नाम, स्टेट आफ इलेजिब्लिटी एवं कैटेगिरी का मिलान अपनी 10वीं व 12वीं की अंकतालिका से अवश्य कर लेवें, क्योंकि काउंसलिंग के दौरान विद्यार्थियों का 10वीं-12वीं की अंक तालिका से इन सभी प्रविष्ठियों का मिलान कर ही कालेज आवंटन एवं प्रवेश दिया जाता है। विशेषकर ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस के विद्यार्थी अपनी संबंधित कैटेगिरी के दस्तावेज 1 अप्रेल 2020 के बाद की तिथि के होने की पुष्टि करने के उपरान्त ही अपनी कैटेगिरी भरें, क्योंकि कैटेगिरी के अनुसार ही जेईई-मेन एनटीए स्कोर के आधार पर एडवांस्ड देने की पात्रता, जेईई-मेन एवं एडवांस्ड की आल इंडिया रैंक के साथ-साथ कैटेगिरी रैंक जारी की जाती है और इन दोनों रैंक के आधार पर ही आईआईटी व एनआईटी में प्रवेश दिया जाता है। करेक्शन के उपरान्त विद्यार्थी पुनः कन्फर्मेशन पेज का प्रिंटआउट निकालकर किए गए करेक्शन की पुष्टि कर सकते हैं।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.