जेईई मेन के लिए 1 सितंबर से होगा रजिस्ट्रेशन
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की ओर से इस बार से ज्वाइंट एंट्रेंस एक्जाम (जेईई) मेन कराया जाएगा। जेईई मेन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू होगी। जोकि 30 सितंबर तक जारी रहेगी। एनटीए की ओर से वर्ष में दो बार इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवार को अपना ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और आधार नंबर जैसे विवरणों का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन करना होगा। उन क्षेत्रों के उम्मीदवारों के मामले में जहां आधार विवरण उपलब्ध नहीं हैं, वो पंजीकरण के लिए अन्य पहचान दस्तावेज का उपयोग कर सकते हैं।
अभ्यर्थी को जरूरी जानकारियां भरनी होंगी। इनमें निजी, शैक्षिक और संपर्क विवरण का उल्लेख करना होगा। इसके अलावा मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी कंफर्म कराना होगा। इस स्टेप में परीक्षार्थी को अपने डॉक्यूमेंट को अपलोड करने होंगे। साथ ही अपनी तस्वीर और हस्ताक्षर अपलोड करना होगा।