जेईई मेन 2023 आवेदन में बड़ी चूक: बोर्ड प्रतिशत पात्रता से टॉप-20 पर्सेन्टाइल गायब
नहीं पूछी गई स्टेट ऑफ इलेजिब्लिटी, कैटेगिरी डिक्लेरेशन 2023 की जगह 2022 का मांगा
पहले ही दिन 35 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने किया आवेदन
देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन जो कि इस वर्ष 2 बार जनवरी व अप्रैल के महीने में करवाई जा रही है। परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पहले ही दिन 35 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। आवेदन की अंतिम तिथि 12 जनवरी तक रखी गई है।
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही कई तरह की गड़बड़ियां भी सामने आने लगी है। इस वर्ष आवेदन प्रक्रिया में कई ऐसी बड़ी त्रुटियां या बदलाव हैं जिससे बहुत अधिक संख्या में विद्यार्थी असमंजस में आ गए हैं। इसमें सबसे बड़ा बदलाव बोर्ड प्रतिशत पात्रता को लेकर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी किए गए इनफोर्मेशन बुलेटिन के अनुसार एनआईटी-ट्रिपलआईटी एवं जीएफटीआई की काउंसलिंग आयोजक संस्था सीएसएबी द्वारा प्रवेश बोर्ड पात्रता सामान्य, ईडब्ल्यूएस एवं ओबीसी के लिए 75 प्रतिशत, एससी-एसटी के लिए 65 प्रतिशत अनिवार्य होना बताया गया है, जबकि गत तीन वर्षों में इस बोर्ड पात्रता से रियायत दी जा रही थी और इसके अतिरिक्त वर्ष 2019 तक उपरोक्त पात्रता के साथ-साथ विद्यार्थियों को कैटेगिरी अनुसार संबंधित बोर्ड की टॉप-20 पर्सेन्टाइल के आधार पर भी आईआईटी-एनआईटी में प्रवेश के लिए योग्य माना जाता था। परन्तु इस वर्ष इनफोर्मेशन बुलेटिन में से टॉप-20 पर्सेन्टाइल बोर्ड पात्रता का कोई उल्लेख नहीं किया गया है। देश में बहुत से बोर्ड की परीक्षाएं इतनी कठिन होती हैं कि उनमें विद्यार्थियों को 75 प्रतिशत अंक लाना भी चुनौती होता है। ऐसे में इन बोर्डों की टॉप-20 पर्सेन्टाइल 75 प्रतिशत के मुकाबले कम जाती थी और विद्यार्थी टॉप-20 पर्सेन्टाइल योग्यता क्वालीफाई कर आईआईटी-एनआईटी में प्रवेश ले पाता था। ऐसे में हजारों की संख्या में विद्यार्थी असमंजस में आ गए हैं, जिनकी बोर्ड पात्रता 75 प्रतिशत एवं कैटेगिरी अनुसार 65 प्रतिशत नहीं आ पाई है, क्योंकि अब इन विद्यार्थियों के पास अपने संबंधित बोर्ड से इम्प्रूवमेंट का विकल्प भी निकल चुका है।
आवेदन के दौरान ये बड़ी त्रुटियां
जेईई-मेन आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 12 जनवरी तक है, परन्तु हजारों की संख्या में विद्यार्थी जेईई-मेन के लिए आवेदन कर रहे हैं। ऐसे में आवेदन के दौरान एक बड़ी त्रुटि यह सामने आई है कि हर वर्ष आवेदन में स्टेट ऑफ इलेजिब्लिटी विकल्प भरवाया जाता है, जिसमें विद्यार्थी अपने 12वीं बोर्ड उत्तीर्ण करने वाले स्टेट की जानकारी देता था, जिससे उसे उस स्टेट की एनआईटी में 50 प्रतिशत सीटों में होम स्टेट कोटे से दाखिला मिलता है। परन्तु इस वर्ष आवेदन के दौरान पूरे आवेदन में कहीं भी उस स्टेट का जिक्र नहीं किया गया है और उसके स्थान पर स्टेट ऑफ रेजीडेंस (निवास) की जानकारी मांगी गई है।
डिक्लेरेशन में गड़बड़ी
आवेदन के दौरान दूसरी बड़ी गलती यह सामने आई है कि ऐसे विद्यार्थी जो ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस के हैं, उनके दस्तावेजों को 1 जनवरी 2022 के बाद का मांगा गया है जबकि इसके स्थान पर संबंधित कैटेगिरी दस्तावेज को 1 जनवरी 2023 के बाद का मांगा जाना था। ऐसे में जिन विद्यार्थियों के पास ओबीसी ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट नहीं हैं, वे विद्यार्थी डिक्लेरेशन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं, परन्तु दिए जाने वाले डिक्लेरेशन में भी 1 जनवरी 2022 ही अंकित है।
जेईई मेन ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चार चरणों में संपन्न होगी। प्रथम चरण में विद्यार्थी को जेईई मेन वेबसाइट पर स्वयं का नाम, माता-पिता का नाम, जेंडर, जन्म दिनांक, पहचान पत्र संख्या, मोबाइल नंबर, ई मेल आईडी, स्वयं का पता एवं पासवर्ड डालकर लॉगइन करना होगा। इसके बाद विद्यार्थी को जेईई मेन आवेदन संख्या प्राप्त होगी। दूसरे चरण में विद्यार्थी को नेशनलिटी, स्टेट स्टेट कॉड ऑफ इलेजिब्लिटी, कैटेगिरी, परीक्षा केन्द्र एवं कक्षा 10 व 12वीं की समस्त जानकारी भरनी होगी। स्टेट कॉड ऑफ इलेजिब्लिटी उसी स्टेट का भरें, जहां से उन्होंने 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है एवं इम्प्रूमेंट देने वाले विद्यार्थी इस कॉलम में उस स्टेट को भरें जहां से उन्होंने प्रथम बार 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण की थी। इसके उपरांत तृतीय चरण में विद्यार्थी को स्वयं का फोटोग्राफ एवं सिग्नेचर, कैटेगिरी संबंधित दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे। उपरोक्त तीनो चरणों के बाद चौथे चरण में विद्यार्थी को परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, पेटीएम आदि से करना होगा। परीक्षा शुल्क सामान्य, ईडब्ल्यूएस एवं ओबीसी कैटेगिरी के छात्रों के लिए 1000 ईडब्ल्यूएस एवं ओबीसी कैटेगिरी के लिए छात्राओं 800 ,एससी-एसटी एवं शारीरिक विकलांग एवं के लिए 500 रुपए निर्धारित किया गया है। परीक्षा शुल्क का भुगतान कर विद्यार्थी कन्फर्मेशन पेज का प्रिंट आउट निकाल सकेंगे। विद्यार्थी इस कर्न्फेमेशन पेज की चार प्रतियां अपने पास अवश्य रखें।
अप्रैल सेशन के दुबारा करना होगा आवेदन
विद्यार्थियों को जेईई मेन 2023 के दूसरे सेशन के लिए दुबारा आवेदन करना होगा जिसके लिए उन्हें 7 फ़रवरी से 7 मार्च तक का समय दिया जायेगा,अभी विद्यार्थी केवल अप्रैल सेशन की परीक्षा के लिए ही अवदान कर सकते है।