4 फरवरी को रात्रि 8 बजे तक आपत्ति दर्ज करा सकेंगे विद्यार्थी

देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन जनवरी सेशन की परीक्षा के परिणाम का विद्यार्थियों को बेसब्री से इंतजार है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने स्टूडेंट्स के रिकॉर्डेड रेस्पोंस, प्रोविजनल आंसर एवं प्रश्नपत्र जारी कर दिए गए है। ऐसे में जेईई मेन जनवरी सेशन का रिजल्ट 8 फरवरी तक जारी होने की संभावना जताई जा रही है। जनवरी सेशन की परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी के मध्य 13 शिफ्टों में संपन्न हुई, जिसके लिए 9.15 लाख स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे। जेईई-मेन एग्जाम पूर्णतः कम्प्यूटर बेस्ड होने के कारण एनटीए द्वारा पारदर्शिता दिखाते हुए विद्यार्थियों के प्रश्नपत्र व रिकॉर्डेड रेस्पोंस के साथ जेईई मेन जून के सभी प्रश्नपत्रों की प्रोविजनल आंसर की भी जारी कर दी गई है।

विद्यार्थियों को आंसर-की को चैलेंज करने का मौका भी दिया गया है। इस संदर्भ में एनटीए की ओर से जारी नोटिस के अनुसार स्टूडेंट 4 फरवरी रात 8 बजे तक आंसर-की को चैलेन्ज कर सकते हैं और प्रश्नपत्र एवं रिकॉर्डेड रिस्पांस डाउनलोड कर सकते हैं। नियत तिथि के बाद रिकॉर्डेड रेस्पोंस और प्रश्नपत्र हटा लिए जाएंगे, अतः समय रहते डाउनलोड कर लेना चाहिए। स्टूडेंट जेईई मेन वेबसाइट पर दिए विकल्प पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड अथवा जन्म दिनांक भरकर अपना प्रश्नपत्र एवं रिकॉर्डेड रिस्पांस डाउनलोड कर सकते हैं।

दिए गए प्रश्नपत्र एवं रिकॉर्डेड रेस्पोंस में विद्यार्थियों द्वारा दिए गए प्रश्न के उत्तर तथा उत्तरों का स्टेटस को भी जारी किया गया है, अर्थात यह स्पष्ट कर दिया गया है कि विद्यार्थी ने उस संबंधित प्रश्न का क्या उत्तर दिया है या नहीं दिया है, या मार्क ऑफ  रिव्यू में रखा है या मॉर्क ऑफ रिव्यू में रखकर उत्तर दिया है। डाउनलोड किए गए प्रश्नपत्र पर विद्यार्थी का नाम, एप्लीकेशन नंबर एवं रोल नंबर अंकित है, साथ ही विद्यार्थी के प्रश्न पत्र में प्रत्येक प्रश्न उसकी क्वेश्चन आईडी एवं उसके आंसर को भी ऑप्शन आईडी के साथ दशार्या गया है।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.