24 से 31 जनवरी एवं 6 से 12 अप्रेल तक परीक्षा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने गुरुवार रात को नोटिफिकेशन जारी कर जेईई-मेन-2023 एग्जाम डेट्स घोषित कर दी। इसके साथ ही यह भी स्पष्ट हो गया कि देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा इस वर्ष दो सेशन में होगी। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 दिसम्बर रात 9 बजे से ही शुरू कर दी गई। यह आवेदन प्रक्रिया सिर्फ सेशन-1 जनवरी के लिए शुरू की गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 12 जनवरी तक है। सेशन 2 की आवेदन प्रक्रिया 7 फरवरी से 7 मार्च के मध्य होगी।

एनटीए ने नोटिफिकेशन जारी करने के साथ ही जेईई-मेन के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इस वर्ष जेईई मेन परीक्षा जनवरी में यह परीक्षा 24 से 31 जनवरी के बीच होगी। इस दौरान 26 जनवरी को परीक्षा नहीं होगी। जनवरी में यह परीक्षा 7 दिनों में 14 पारियों में होगी। पहली पारी सुबह 9 से 12 तथा दूसरी दोपहर 3 से 6 बजे तक होगी। वहीं अप्रेल सेशन में यह परीक्षा 6 से 12 अप्रेल के मध्य 6 दिनों में 12 पारियों में होगी। इस वर्ष जेईई-मेन परीक्षा पूर्णतः सीबीटी मोड पर देश के 399 परीक्षा शहरों एवं विदेश के 25 शहरों में संपन्न होगी। राजस्थान में इस परीक्षा के लिए 17 शहरों में परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इसमें अजमेर, अलवर, बाडमेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, दौसा, हनुमानगढ़, जयपुर, झुंझुनूं, जोधपुर, कोटा, सीकर, सिरोही, श्रीगंगानगर एवं उदयपुर शामिल है। परीक्षा 13 भाषाओं में होगी, जिसमें अंग्रेजी, हिन्दी, आसामी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उडिया, पंजाबी, तमिल, तेलगु एवं उर्दू शामिल है।

नोटिफिकेशन के अनुसार जेईई-मेन परीक्षा के लिए ली जा रही आवेदन शुल्क में इस वर्ष बढ़ोतरी की गई है। इस वर्ष सामान्य, ईडब्ल्यूएस एवं ओबीसी के छात्रों के लिए एक हजार रुपए एवं छात्राओं के लिए 800 रुपए, एससी-एसटी एवं पीडब्ल्यूडी छात्र-छात्राओं के लिए 500 रुपए शुल्क रखा गया है, जबकि गत वर्ष तक यह शुल्क अधिकतम 600 रुपए और आरक्षित वर्ग एवं छात्राओं के लिए 300 रुपए तक होता था। विदेश से आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के लिए यह शुल्क 5 हजार रुपए रखा गया है। यह शुल्क एक सेशन के लिए है।

बोर्ड पात्रता में रियायत

जेईई-मेन द्वारा एनआईटी, ट्रिपलआईटी, जीएफटीआई में प्रवेश के लिए इस वर्ष भी बोर्ड पात्रता में रियायत दी गई है। इस वर्ष भी 12वीं पास विद्यार्थियों को एनआईटी ट्रिपलआईटी में जेईई मेन की रैंक के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा, जिससे विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिलेगी। यह बोर्ड पात्रता में रियायत गत तीन वर्षों से कोरोना के चलते दी जा रही थी।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.