JEE Main 2021 Third Session – एनटीए ने जारी किए प्रश्नपत्र, आंसर की और रिकॉर्डेड रेस्पोंस
एनटीए ने जारी किए प्रश्नपत्र, आंसर की और रिकॉर्डेड रेस्पोंस
देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन 2021 के तीसरे सेशन की परीक्षा 27 जुलाई को संपन्न होने के बाद प्रोविजनल आंसर की, प्रश्नपत्र और विद्यार्थियों के रिकॉर्डेड रेस्पोंस गुरुवार को जारी कर दिए गए। यह परीक्षा 20 से 27 जुलाई के मध्य सात शिफ्टों में देश-विदेश के 334 शहरों में आयोजित की गई। तीसरे सेशन के परिणाम देरी से जारी किए जाने को लेकर संभावना जताई जा रही थी, क्योंकि महाराष्ट्र में बाढ़ और लैंड स्लाइडिंग के चलते परीक्षा नहीं दे सके स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा 3 व 4 अगस्त को आयोजित की जानी है। लेकिन गुरुवार को एनटीए द्वारा प्रश्नपत्र, आंसर की और रिकाॅर्डेड रेस्पोंस जारी होने के बाद अब परिणाम अगस्त के पहले सप्ताह में जारी होने की संभावनाएं स्पष्ट हो गई है। विद्यार्थियों को जारी की गई प्रोविजनल आंसर की को चैलेंज करने का मौका दिया गया है। इस संदर्भ में एनटीए की ओर से जारी नोटिस के अनुसार विद्यार्थी 29 से 31 जुलाई शाम 5 बजे तक आंसर की को चैलेंज एवं अपने रिकॉर्डेड रेस्पोंस प्रश्नपत्रों के साथ डाउनलोड कर सकते हैं। विद्यार्थी जेईई मेन वेबसाइट पर दिए विकल्प पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर एवं जन्म दिनांक भरकर अपना प्रश्नपत्र एवं रिकॉर्डेड रिस्पांस डाउनलोड कर सकते हैं। दिए गए प्रश्नपत्र एवं रिकॉर्डेड रेस्पोंस में विद्यार्थियों द्वारा दिए गए प्रश्न के उत्तर तथा उत्तरों का स्टेटस को भी जारी किया गया है, अर्थात यह स्पष्ट कर दिया गया है कि विद्यार्थी ने उस संबंधित प्रश्न का क्या उत्तर दिया है या नहीं दिया है, या मार्क ऑफ रिव्यू में रखा है या मॉर्क ऑफ रिव्यू में रखकर उत्तर दिया है। डाउनलोड किए गए प्रश्नपत्र पर विद्यार्थी का नाम, एप्लीकेशन नंबर एवं रोल नंबर अंकित है। साथ ही विद्यार्थी के प्रश्न पत्र में प्रत्येक प्रश्न उसकी क्वेश्चन आईडी एवं उसके आंसर को भी ऑप्शन आईडी के साथ दर्शाया गया है।
आंसर की चैलेंज करने का प्रक्रिया
विद्यार्थियों के सामने उनके पूरे 90 प्रश्न अलग-अलग क्वेश्चन आईडी के रुप में प्रदर्शित होंगे एवं उस क्वेश्चन का सही आंसर भी करेक्ट ऑप्शन आईडी के रुप में मिलेगा। विद्यार्थी इस क्वेश्चन आईडी और ऑप्शन आईडी को डाउनलोड किए गए प्रश्नपत्र से मिलाकर अपने द्वारा दिए गए उत्तरों की जांच कर सकता है। संशय की स्थिति में उसके सामने दिए गए चारों उत्तरों के ऑप्शंस आईडी के विकल्पों में सही विकल्प को चुनकर चैलेंज कर सकता है। प्रत्येक चैलेन्ज किए गए क्वेश्चन के लिए विद्यार्थी को नोन रिफण्डेबल दो सौ रुपए का शुल्क प्रोसेसिंग फीस के रुप में देना होगा। जोकि डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड व नेट बैंकिंग के माध्यम से देय होगा। विद्यार्थी एक या एक से अधिक प्रश्नों को भी चैैलेंज कर सकता है। इसके साथ ही चैलेंज किए गए प्रश्नों के लिए संबंधित दस्तावेज को स्कैन कर अपलोड भी कर सकता है। इस प्रक्रिया के उपरांत विद्यार्थी को प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान करना होगा।