JEE Main 2021- तीसरे सेशन में 7 लाख 9 हजार 519 विद्यार्थी पंजीकृत
4 दिन में 8 शिफ्टों में होगी परीक्षा
जेईई-मेन-2021 के तीसरे सेशन की परीक्षा तिथियों में बदलाव किया गया है। एनटीए द्वारा मंगलवार देर रात को परीक्षा के एडमिट कार्ड व नोटिफिकेशन जारी कर दिए गए। बीई-बीटेक के लिए तीसरे सेशन की परीक्षा 8 शिफ्टों में 20, 22, 25 एवं 27 जुलाई को देश-विदेश के 334 परीक्षा शहरों में संपन्न करवाई जाएगी।
तीसरे सेशन की परीक्षा के लिए कुल 7 लाख 9 हजार 519 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। जारी किए गए प्रवेश पत्रों में ऐसा सामने आया कि कई विद्यार्थियों को आवेदन के दौरान भरे गए चारों परीक्षा केन्द्रों के अतिरिक्त अन्य परीक्षा केन्द्र आवंटित कर दिए गए, जो कि विद्यार्थियों से हजारों किलोमीटर तक दूर हैं। ऐसे विद्यार्थी एनटीए को ई-मेल के माध्यम से सूचित कर रहे हैं। तीसरे सेशन की परीक्षा तिथियों में बदलाव के बाद अब चौथे सेशन की परीक्षा तिथियों में भी बदलाव संभव है।
राजस्थान में यहां होगी परीक्षा
परीक्षा के लिए राजस्थान में 16 सेंटर्स बनाए गए हैं। इसमें अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, जोधपुर, करौली, कोटा, नागौर, सवाईमाधोपुर, सीकर, श्रीगंगानगर और उदयपुर शामिल है।
विद्यार्थियों के लिए सुझाव
विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड पर दिए गए स्वयं के रिपोर्टिंग टाइम पर रिपोर्ट करना है और परीक्षा शुरू होने से आधा घंटे पहले प्रवेश बंद कर दिए जाएंगे। विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र में दिए गए बार कोड रीडर के माध्यम से लैब आवंटित की जाएगी। साथ ही विद्यार्थियों को थ्री-लेयर मास्क भी दिया जाएगा, जिसे विद्यार्थी को परीक्षा देते समय उपयोग करना अनिवार्य होगा। प्रवेश पत्र में सेल्फ डिक्लेरेशन प्रारूप में विद्यार्थी को बांये हाथ का अंगूठा का निशान एवं स्वयं की फोटो लगाकर ले जाना होगा। विद्यार्थी को इस प्रारूप में स्वयं के हस्ताक्षर, परीक्षा केन्द्र में परीक्षक के सामने ही करने होंगे। विद्यार्थी अपने साथ आधार कार्ड या कोई आइडी प्रूफ सेल्फ डिक्लेरेशन भरा हुआ प्रवेश पत्र, पारदर्शी पेन, स्वयं का फोटो, सैनेटाइजर व पानी की पारदर्शी बोतल साथ में लाने होंगे। विद्यार्थियों को कोई भी इलेक्ट्रोनिक गैजेट साथ लाने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही मोटे सोल के जूते व बड़े बटन वाले वस्त्रों की भी अनुमति नहीं होगी। विद्यार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर रफ कार्य हेतु 6 रफ शीट उपलब्ध करवाई जाएगी, जो नाम व रोल नम्बर लिखकर परीक्षा समाप्त होने पर लौटानी होगा। साथ ही विद्यार्थी को परीक्षा समाप्त होने पर प्रवेश पत्र एवं सेल्फ डिक्लेरेशन फार्म को भी दिए गए नियत स्थान पर छोड़ना होगा।